कोरोना वायरस से सहमा डाक विभाग, भारत से चीन जाने वाले पार्सल और चिठ्ठी पर लगाई रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 29, 2020

कोरोना वायरस से सहमा डाक विभाग, भारत से चीन जाने वाले पार्सल और चिठ्ठी पर लगाई रोक




  • राष्ट्रीय शनिवारर 29 फरवरी, 2020 |जौनपुर उत्तर प्रदेश के जौंनपुर में मुख्य डाकघर के अधीक्षक राम निवास कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते भारत से चीन जाने वाले सभी प्रकार के पार्सल और चिठ्ठी की बुकिंग करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।कुमार ने शनिवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस से भारतीय डाक विभाग भी सहमा है। इसके डर से जहां चीन से आने वाला पार्सल, चिठ्ठी आदि को अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रोक दी गयी है। भारत से चीन जाने वाले सभी प्रकार के पार्सल चिठ्ठी की बुकिंग करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया गया है। कोई पार्सल या चिठ्ठी चीन भेजना है तो कोरोना वायरस का संकट का बादल छटने का इंतजार करना पड़ेगा।मुख्य डाक घर के अधीक्षक ने बताया कि चाइना में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का पार्सल, चिठ्ठी आदि सामनों की बुकिंग करने पर रोक लगा दी है। चीन से आने वाले सभी पार्सल को अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया है।




Post Top Ad