कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जनसुनवाई आमने-सामने अभियान की शुरुवात की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 29, 2020

कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जनसुनवाई आमने-सामने अभियान की शुरुवात की

लखनऊ शनिवार 29 फरवरी 202डीसीपी श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पहले दिन पुलिस लाइन जनसुनवाई आमने सामने में पहुँचे 48 मामले।सभी के विवेचनाधिकारी और पीड़ित फरियादियो को आमने सामने बैठा खुद कमिश्नर ने ली केसे की प्रगति रिपोर्ट।कमिश्नर के साथ जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, जेसीपी लां एंड आर्डर नवीन अरोड़ा सहित सभी डीसीपी, एसीपी भी रहे मौजूद।पहले दिन ही कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई।विवेचना में लापरवाही करने वाले विवेचक पर की कार्रवाई।हसनगंज क्षेत्र मदेयगंज चौकी इंचार्जे प्रमोद कुमार पर कार्यवाही। किये गए लाइन हाजिर।मड़ियांव क्षेत्र केशवनगर चौकी इंचार्ज डीके सिंह किये गए लाइन हाजिर।दोनों के खिलाफ कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने दिए प्रारंभिक जांच के आदेश।जनसुनवाई में पहुँचे फरियादियों ने खुद विवेचनाधिकारियो की लापरवाही कमिश्नर के सामने की उजागर।


Post Top Ad