रोते हुए बोलीं निर्भया की मां, मुझे दोषियों के वकील ने ऊंगली दिखाकर दिया था फांसी न होने का चैलेंज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2020

रोते हुए बोलीं निर्भया की मां, मुझे दोषियों के वकील ने ऊंगली दिखाकर दिया था फांसी न होने का चैलेंज




  • 08:54 pm शुक्रवार का 31 जनवरी, 2020 नई दिल्ली निर्भया की मां जिन्हें इस बात का भरोसा था कि कल शनिवार को निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा, उनकी उम्मीद टूट गई है। कल दोषियों को फांसी नहीं दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने अभी फिलहाल गुनहगारों की फांसी रोक दी है। रोक का आदेश पाकर निर्भया की मां का सब्र टूट गया और रोने लगीं। उन्होंने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने मुझे उंगली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा है कि दोषियों को कभी भी फांसी नहीं दी जाएगी।उन्होंने कहा, मुजरिमों के वकील ए. पी. सिंह ने मुझे चैलेंज किया था कि फांसी अनंतकाल तक नहीं होगी। 7 साल पहले मेरी बच्ची के साथ क्राइम हुआ था और सरकार बार-बार मुजरिमों के सामने मुझे झुका रही है। आशा देवी ने कहा कि वह लड़ेंगी और दोषियों को फांसी देना ही होगा। उन्होंने कहा, मैं लड़ूंगी... सरकार को उनको फांसी देनी होगी नहीं तो पूरे समाज को सुप्रीम कोर्ट से लेकर लोवर कोर्ट तक को सरेंडर करना होगा कि फांसी की सजा को सिर्फ गुमराह करने के लिए दिया गया था, शांत करने के लिए दिया था। उनका कहना है कि आखिर मुजरिम जो चाहते थे वो गया है। इस पर सरकार को कोर्ट और सरकार पर विचार करना चाहिए। अब तो ऐसा लग रहा है जैसे सभी लोग मुजरिमों का साथ दे रहे हैं। जब निर्भया की मां से सवाल किया गया कि क्या अभी भी आपको कानून पर विश्वास है तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। 






 




Post Top Ad