फांसी से एक दिन पहले पवन फिर SC के दरबार, फिर वही अलाप, वारदात के समय था नाबालिग 12:14 pm Jan 31, 2020 | - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2020

फांसी से एक दिन पहले पवन फिर SC के दरबार, फिर वही अलाप, वारदात के समय था नाबालिग 12:14 pm Jan 31, 2020 |



12:14 pm शुक्रवार 31 जनवरी, 2020




नई दिल्ली निर्भया दुष्कर्म और हत्याकांड के एक दोषी पवन ने फांसी पर लटकाए जाने के एक दिन पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी सजा की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर की। पवन गुप्ता ने नाबालिग होने के अपने दावे को खारिज करने के आदेश पर पुनर्विचार का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि दिल्ली की निचली अदालत द्वारा जारी नए डेथ वारंट के मुताबिक, निर्भया रेप केस के सभी दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी है।सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी पवन की याचिका को 20 जनवरी को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने दावा किया था कि घटना के वक्त वह नाबालिग था। याचिका में दोषी मुकेश ने नाबालिग होने के दावे को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती दी थी। वहीं शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी कर निर्भया सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में दोषियों की याचिका पर शुक्रवार को जवाब देने को कहा। इस याचिका में 1 फरवरी को तय उनकी फांसी पर रोक की मांग की गई है




Post Top Ad