मंत्री जी बोले-नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, शिक्षित लोग माहौल खराब करते हैं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

मंत्री जी बोले-नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, शिक्षित लोग माहौल खराब करते हैं




  • अजब गज़ब09:56 am बृहस्पतिवार 30 जनवरी, 2020 सीतापुर वैसे तो किसी भी देश व समाज की तरक्की के लिए शिक्षा को बेहद जरूरी माना जाता है। सरकार नारा भी देती है-पढ़ेगा समाज तभी तो बढ़ेगा समाज.... लेकिन उत्तर प्रदेश के ये मंत्री जी इससे कतई इत्तेफाक नहीं रखते। उनकी राय में नेता बनने के लिए पढ़ाई लिए लिखाई की कोई जरूरत ही नहीं है। ऐसा मानना है यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का, जिनका बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने अजीबोगरीब बयान में मंत्री जी ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग माहौल ही खराब करते हैं। नेताओं का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है। इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं एक मंत्री हूं। मेरे पास एक निजी सचिव होता है। स्टाफ होता है। अपने बयान के समर्थन में मंत्री जी ने कहा कि अब जेल मुझे थोड़ी न चलानी है। इसके लिए जेल अधीक्षक हैं, जेलर हैं। उन्हें जेल चलानी है। मुझे तो ये कहना है कि जेल में खाना अच्छा बने। जेल का प्रबंध अच्छा हो। नेताओं को पढ़ने-लिखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नेताओंं के लिए पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं, उन्हें विजनरी होना चाहिए। कुछ भी हो, मंत्री जी के इस बयान पर हर कोई हैरानी जता रहा है।







Post Top Ad