लखनऊ राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को राजभवन में श्रद्धांजलि अर्पित की  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

लखनऊ राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को राजभवन में श्रद्धांजलि अर्पित की 

लखनऊः बृहस्पतिवार 30 जनवरी, 2020उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर आज राजभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर राजभवन परिवार के बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किये। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव सहित राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन सभी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से स्वत्रतंता की लड़ाई लड़ने के साथ समाज सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाया था। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, चिकित्सालय एवं गुजरात विद्यापीठ स्थापित कर उन्होंने भविष्य की नींव रखी। राज्यपाल ने कहा कि हम गांधी जी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर समाज का किस प्रकार भला कर सकते हैं, हमें इस पर विचार करना होगा।
अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दिखाये रास्ते पर हम चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


-

 

Post Top Ad