Delhi Election के लिए भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', 2 रुपये किलो आटा सहित किए बड़े वादे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2020

Delhi Election के लिए भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', 2 रुपये किलो आटा सहित किए बड़े वादे




  • 10:56 am शुक्रवार का 30 जनवरी, 2020 |नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ आदि मौजूद रहे। 'संकल्प पत्र' के नाम से जारी अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने दिल्ली वासियों को 2 रुपये किलो आटा देने सहित कई बड़े वादे किए हैं।मनोज तिवारी ने बताई घोषणापत्र की अहम बातें-दिल्ली में 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल बनाएंगे-नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल देंगे। -गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार देंगे। -हम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे।-दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, सीधा सा मतलब है मोदी सरकार की यही पहचान है। अभी जो पिछले 5 साल से सरकार है। उसमें आधे मंत्री और विधायक या तो बेल पर हैं या तो आरोप सिद्ध हो चुका है।-गरीबों को दो रुपये किलो आटा देंगे। -नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे। इस विकास को प्राथमिकता देंगे।  गडकरी ने गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियांभाजपा ने हमेशा दिल्ली की तस्वीर को बदलने का काम किया है। मोदीजी के नेतृत्व में सरकार आई तो दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण कम करने पर काम हुआ। हमारी सरकार ने नमामि गंगे का काम शुरू किया। पिछली बार मैं उसका मंत्री था। 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है। पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है।  गडकरी ने कहा कि आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है। करीब 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से वेस्टर्न और ईस्टर्न पेरिफेरल का निर्माण कार्य केंद्र सरकार ने पूरा किया है। इसके कारण दिल्ली में आने वाला डायरेक्ट ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ है और इससे दिल्ली में होने वाले वायु प्रदूषण में भी बहुत कमी आई है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीने के पानी की समस्या बहुत गंभीर है। लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना थी जिसमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान इन राज्यों में 1970 से विवाद चल रहा था। ये ऐसी योजना थी कि अगर हिमाचल प्रदेश में प्रोजेक्ट पूरा होता है तो दिल्ली को 2070 तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी, इतना पानी यमुना से मिलने वाला है। मुझे खुशी है कि 28 अगस्त, 2018 को छह राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर विवाद को सुलाझाए गए। गडकरी ने आगे कहा, 16 लेन के दिल्ली मेरठ रोड का अप्रैल में हम उद्घाटन करेंगे, इस 90 किमी. रोड के निर्माण में 8 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके बन जाने के बाद 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ का सफर पूरा हो सकेगा। हम गांव, गरीब, मजदूर, किसान और देश का भविष्य बदलना चाहते हैं और इसी बात पर भारत सरकार कार्य कर रही है। दिल्लीभर में चलाया 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' अभियानदिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने घोषणापत्र बनाने के लिए अनोखी रणनीति अपनाई थी। इसके लिए भाजपा ने 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव' नाम से अभियान चलाया। घोषणापत्र तैयार करने के लिए भाजपा ने पूरी दिल्ली में 49 बसें चलाई और घोषणापत्र के लिए लोगों के सुझाव लिए थे। पार्टी ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में समिति बनाई थी।



Post Top Ad