अच्छी खबर: अब आप खरीद सकते हैं 1 करोड़ रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 31, 2020

अच्छी खबर: अब आप खरीद सकते हैं 1 करोड़ रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस 



09:52 am शुक्रवार 31 जनवरी, 2020 नई दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और लाइफस्टाइल की वजह से होने वाली बीमारियों के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ते मेडिकल खर्च की वजह से लोगों पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियां अपने हेल्थ इंश्योरेंस कवर के साइज में इजाफा कर रही हैं। यही वजह है कि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों की तरह ही 1 करोड़ रुपये के कवर वाली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी अब मिलने लगी है। जाहिर तौर पर भारत में हेल्थकेयर के मदद में होने वाले खर्च की दर दुनिया में सबसे अधिक है। एक अध्ययन के मुताबिक वर्तमान में आउट-ऑफ-पॉकेट खर्च कुल हेल्थकेयर खर्च का 65 फीसदी है।भारत में हेल्थकेयर पर खर्च में लगातार हो रही वृद्धि और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर्याप्त सम एश्योर्ड (इंश्योरेंस कवर) के साथ हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना आज बुनियादी जरूरत बन गई है। आमतौर पर उपभोक्ता 7 से 10 लाख रुपये तक बेसिक हेल्थ कवर का विकल्प चुनते हैं। हालांकि कुछ सबसे ज्यादा खर्च वाले इलाज जैसे ऑर्गन ट्रांसप्लांट, दिल की गंभीर बीमारी या एडवांस स्टेज के कैंसर पर कुल 40 से 60 लाख रुपए तक का खर्च आता है। ऐसी स्थितियों में सामान्य हेल्थ इंश्योरेंस प्लांस कारगर साबित नहीं होते।पालिसीबाजार डॉट कॉम के हेल्थ इंश्योरेंस हेड अमित छावड़ा ने कहा कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 2017 में भारत में कैंसर के रोगियों की संख्या 15 लाख थी जबकि 2020 के अंत तक यह संख्या 17.3 लाख को पार कर जाने की उम्मीद है। दूसरी ओर पिछले दो दशक के दौरान लगभग हर भारतीय राज्य में दिल की बीमारियों से संबंधित मामले बढ़ गए हैं। इन्हीं वजहों से अब ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस प्लांस मौजूद हैं जो ऐसी सभी जरूरतों को पूरा करते हैं और ये कवर 1 करोड़ रुपए से लेकर 2.5 करोड़ रुपए तक हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के परिवार में गंभीर बीमारियों का इतिहास रहा है, वे बड़े कवर का भी विकल्प चुन सकते हैं। कुछ बीमारियां जैसे एडवांस स्टेज के कैंसर में व्यक्ति को निजी अस्पताल से इलाज करवाने पर आसानी से लाखों रुपये का खर्च आता है। इस तरह सिर्फ एक बड़ा कवर देने वाला इंश्योरेंस कवर ही मरीज को बचा सकता है। इसके अलावा अगर मरीज एडवांस्ड ट्रीटमेंट के लिए विदेश जाना चाहता है तो छोटा या मिड साइज कवर देने वाली बीमा पॉलिसी पर्याप्त नहीं होगी। इन सभी स्थितियों में एक हाई-वैल्यू हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना ही सबसे बेहतर विकल्प है।आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस का एक्टिव एश्योर डायमंड प्लान एक ऐसा ही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जो 1 करोड़ रुपये का कवर देता है। यह प्लान 5 लाख रुपये के बेस कवर के साथ आता है और सुपर हेल्थ टॉप अप के तौर पर इसमें 95 लाख रुपये का हेल्थ कवर शामिल है। इस प्लान के तहत पहले से मौजूद बीमारी के मामले में आमतौर पर दो साल की प्रतीक्षा अवधि होती है। यह प्लान दुनिया भर में इमरजेंसी ट्रीटमेंट, मैटरनिटी लाभ, ओपीडी और डे-केयर प्रोसिजर उपलब्ध कराता है। साथ ही गंभीर बीमारी के मामले में इंटरनेशनल ट्रीटमेंट के लिए एयरफेयर को भी कवर करता है। इसके अलावा इस प्लान के तहत एक निश्चित सीमा तक होम्योपैथी और आयुर्वेद जैसे वैकल्पिक उपचार को भी कवर किया जा सकता है।




18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस प्रॉडक्ट को खरीद सकता है। इस प्लान में पति-पत्नी, आश्रित माता-पिता और बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों को कवर किया जा सकता है।पिछले दो से तीन वर्षो के दौरान स्थापित नई स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां शुरू से ही 1 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा का कवर उपलब्ध करा रही हैं। मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस का प्रोहेल्थ प्रीमियर प्लान, 1 करोड़ रुपये का कवरेज देता है। इसके अलावा इसमें फुल सम एश्योर्ड तक वल्र्डवाइड इमरजेंसी कवर शामिल है। इसी तरह 1 करोड़ सम एश्योर्ड के साथ मैक्स बूपा का हेल्थ कम्पैनियन प्लान भी उपलब्ध है। 1 करोड़ सम एश्योर्ड की पेशकश करने वाली कुछ अन्य लोकप्रिय कंपनियों में स्टार हेल्थ की स्टार कॉम्प्रिहेंसिव, रॉयल सुंदरम की लाइफलाइन एलीट और डिजिट हेल्थ केयर की मैक्सिमा रिस्टोर सुपर शामिल हैं।


 




Post Top Ad