लखनऊ रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के  अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 31, 2019

लखनऊ रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के  अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी

लखनऊ मंगलवार 31 दिसंबर 2019

मंत्रिपरिषद ने लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित होगी तथा प्रदेष में पर्यटन के विविध आयामों का विस्तार होगा।
उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ स्थित ऐषबाग की रामलीला पूरे देषभर में प्रसिद्ध है। प्रायोजना रचना मूल्यांकन प्रभाग के परामर्ष के अनुसार जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत उच्च विषिष्टियों से सम्बन्धित फाॅल्स सीलिंग तथा अन्य कार्य कराए जाने एवं कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु समिति के गठन को अनुमोदित कर दिया गया है।
जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना से इस स्थल को उच्च स्तर का बनाया जा सकेगा, जिससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग किमी0 चैनेज 1.600 से 
21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण कार्य की स्वीकृति



मंत्रिपरिषद द्वारा जनपद गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग (राज्य मार्ग सं0-81) किमी0 चैनेज 1.600 से 21.000 तक 04-लेन सी0सी0 रोड के निर्माण (लम्बाई 19.400 किमी0) कार्य की प्रषासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गयी है। परियोजना की लागत 40854.25 लाख रुपये $ जी0एस0टी0 (नियमानुसार देय) है।


Post Top Ad