कोहरे के कारण भीषण हादसा : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौैत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 30, 2019

कोहरे के कारण भीषण हादसा : नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौैत



09:12 am सोमवार 30 दिसंबर, 2019 नोएडा  पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण सर्दी की चपेट में है। जहां ठंड रिकार्ड तोड़ रही है वहीं राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआ भीषण कोहरे की चपेट में हैं। इस कोहरे और धुंध के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है और हादसे घटित हो रहे हैं। 




ग्रेटर नोएडा में हुए एक भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। कोहरे की वजह से ड्राइवर का तेज रफ्तार कार पर बैलेंस नहीं रहा और वह नहर में जा गिरी। एक ही परिवार के 11 लोग अर्टिगा कार में सवार थे। परिवार के सदस्य संभल से दिल्ली आ रहे थे। रास्ते में घना कोहरा था, बैलेंस खोने के बाद कार खेरली नहर में जा गिरी। हादसा रविवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि बाकी 5 का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि परिवारवाले कुल दो गाडिय़ों में दिल्ली आ रहे थे। दूसरी कार एर्टिगा के पीछे थी। मृतकों की पहचान महेश (35), किशन लाल (50), नरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) के रूप में हुई है। ये सभी संभल जिले के रहने वाले थे। इनकी कार थाना दनकौर इलाके के खेरली नहर में गिरी है। उधर, कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हैं। दिल्ली हो या फिर उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद, सोमवार सुबह पूरी तरह कोहरे की गहरी चादर में ढक गए। सुबह तकरीबन 7 बजे राजधानी दिल्ली लो विजिबलिटी के कारण गायब ही नजर आई। घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। नॉर्दन रेलवे रीजन में लो विजिबलिटी के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।




Post Top Ad