CAA के लिए PM मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportsCAA अभियान,  कहा- इससे नागरिकता छीनी नहीं, दी जाती है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 30, 2019

CAA के लिए PM मोदी ने शुरू किया #IndiaSupportsCAA अभियान,  कहा- इससे नागरिकता छीनी नहीं, दी जाती है




  • राष्ट्रीय11:47 am सोमवार 30 सितंबर, 2019 नई दिल्ली नगरिकता संशोधन ऐक्ट (CAA) के खिलाफ देशभर में मचे घमासान के बीच पीएम मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA अभियान की शुरुआत की है। पीएम ने लोगों से इस अभियान का समर्थन करने की अपील की है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील कि है कि वो नमो एप के जरिए इस कानून का समर्थन करें। पीएम ने एक बार फिर से दोहराया है कि CAA शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है, वापस लेन का नहीं।पीएम मोदी ने #IndiaSupportsCAA ट्वीट करते हुए लिखा है,  'सीएए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देता है और ये किसी की नागरिकता छीनता नहीं है। नमो ऐप के वॉलिंटियर मॉड्यूल के वाइस सेक्शन में आप कंटेंट, ग्रॉफिक्स और वीडियो देखने के लिए इस हैशटैग को देखें। इस हैशटैग के जरिए सीएए के पक्ष में अपना समर्थन दें'। गौरतलब है कि सीएए का कांग्रेस, टीएमसी समेत लगभग सभी विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम में इस ऐक्ट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। यूपी में तो इन प्रदर्शनों में 19 लोग मारे गए थे। दिल्ली में भी हिंसक प्रदर्शन हुए थे। विपक्षी दल सरकार से इस ऐक्ट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।पीएम के इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ सरकार भी इस ऐक्ट को लेकर अब बड़ा अभियान शुरू करने वाली है। माना जा रहा है कि विपक्ष के दबाव के आगे न झुकते हुए पीएम ने इस ऐक्ट के बारे में लोगों को बताने के लिए यह अभियान शुरू किया है। पीएम ने अभियान की शुरुआत करते हुए अपने ट्विटर हैंडल @narendramodi से सदगुरु का विडियो भी शेयर किया है।





 


Post Top Ad