मुजफ्फरनगर चैकिंग के दौरान *25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी* चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द सहित सर्कुलर रोड से 03 शातिर अन्तर्राज्य शराब तश्कर गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 30, 2019

मुजफ्फरनगर चैकिंग के दौरान *25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी* चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द सहित सर्कुलर रोड से 03 शातिर अन्तर्राज्य शराब तश्कर गिरफ्तार

शनिवार- 30. नवंबर.2019*जनपद मुजफ्फरनगर क्राईम ब्रान्च (स्वाट टीम) एवं सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र से चैकिंग के दौरान *25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी* चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द सहित सर्कुलर रोड से 03 शातिर अन्तर्राज्य शराब तश्कर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से *भारी मात्रा में अवैध नकली शराब व लाखो रैपर, होलोग्राम एवं अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए*, जिसके कारण अवैध शराब तैयार होने के बाद बाजारू कीमत से *उत्तर प्रदेश सरकार को 02 करोड 60 लाख रूपए राजस्व की हानि होती*, जिसे क्राइम बान्च मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा बचाया गया है।



*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*   
1. चमनपाल पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी बी-541 गली नं0 8 अशोक नगर थाना शहादरा ज्योतिनगर दिल्ली।
2. सौरभ पुत्र ऋषिपाल निवासी भोपतपुर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर हाल पता विश्वासनगर म0नं0 4/1888 शहादरा दिल्ली।
3. राजवीर पुत्र महावीर निवासी रायपुर थाना सदर सोनीपत हरियाणा।


*नोटः- अभियुक्त चमनलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी म0नं0 541ए गली नं0 8 अशोक नगर थाना शहादरा दिल्ली थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-930/19 धारा-60(1)/63 आबकारी अधि0 एवं धारा-420,467,468,471 भादवि व धारा-63/65 काॅपी राईट अधि0 में वांछित एवं रूपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है।*
 


*विवरण बरामदगीः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से निम्न बरामदगी की गयी।
1. 01 कैन्टर नं0 एच0आर0 38 क्यू0 6988
2. 500 पेटी अवैध नकली शराब बिना मार्का (24,000 पव्वे)
3. 4000 मैकडावल शराब की बोतल के ढक्कन
4. 3000 रायल चैलेन्जर शराब की बोतल के ढक्कन
5. 4000 आफिसर च्वाईस ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन
6. 11400 इम्पीरीयल ब्लू शराब की बोतल के ढक्कन
7. 11000 रायल स्टेज शराब की बोतल के ढक्कन
8. 2500 ब्लैन्डर प्राइड शराब की बोतल के ढक्कन
9. 14000 तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के ढक्कन
10. 60000 दिलदार मार्का देशी शराब की बोतल के ढक्कन
*उपरोक्त कुल ढक्कनों की संख्या-110000(एक लाख दस हजार)*
11. 100000 तोहफा मार्का देशी शराब की बोतल के रैपर
12. 50000 मिस इण्डिया देशी शराब की बोतल के रैपर
*उपरोक्त कुल रैपरो की संख्या-150000(एक लाख पचास हजार)*
13. 100000(एक लाख) बार कोड
14. 01 इलैक्ट्रानिक कांटा


*बरामद अवैध शराब व माल की कुल माल की कीमत लगभग 5000000(पचास लाख) रूपये।*


 



   *अभिषेक यादव*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
 *जनपद मुजफ्फरनगर*


Post Top Ad