मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 30, 2019

मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश

बुधवार 30 अक्टूबर 2019 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नामित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डेंगू रोग से ग्रसित लोगों के क्षेत्र में कराए जा रहे लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव का पर्यवेक्षण किया तथा क्षेत्र वासियों को स्वास्थ शिक्षा भी दी गई ।
 *फाइट द बाइट अभियान* के अंतर्गत स्वास्थ विभाग की टीमों ने 1705 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक  स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिसमें 35 घरों /स्थानों पर मच्छर जनक  स्थितियां पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई ।जिनमें प्रमुख स्थान निम्नवत है -
1 स्कॉलर होम स्कूल
2 स्टडी हॉल स्कूल
 3 इंदिरा नगर
4 भोला खेड़ा
5 पूरन नगर 
6जोधा खेड़ा 
7आसफ बाग
इसके अतिरिक्त जनपद के 8 स्कूलों मे टीमों द्वारा डेंगू रोग के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में स्वास्थ शिक्षा दी गई।
जनपद लखनऊ में 56 डेंगू के धनात्मक मरीज डालीगंज, इंदिरा नगर, ऐशबाग, खदरा ,सहादत गंज, अलीगंज, तेलीबाग ,जानकीपुरम, कैंबल रोड ,बालागंज ,निराला नगर, गुडंबा ,एसपी हॉस्टल, ओम नगर, विभूति खंड, इस्माईलगंज ,पानी गांव ,विशाल खंड, हुसैनाबाद, विभव खंड, राजाजीपुरम, आशियाना, मलिहाबाद, सेक्टर क्यू अलीगंज, त्रिवेणी नगर, कैंट, मोहनलालगंज, उदय गंज, सदर, विकास नगर, राजेंद्र नगर ,प्रदर्शनी कॉलोनी, बांग्ला बाजार, आलमबाग ,शारदा नगर, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड ,रतन खंड, साले नगर, रुचि खंड, फैजुल्लागंज, केशव नगर लखनऊ में पाए गए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उक्त क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।


Post Top Ad