J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 फरार होने में कामयाब  11:58 am मंगलवार 29, अक्टूबर2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2019

J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 फरार होने में कामयाब  11:58 am मंगलवार 29, अक्टूबर2019 


श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सेक्टर में सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जबकि दो आतंकवादी भागने में कामयाब रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी अनंतनाग में मारे में ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने सर्च अभियान शुरू किया था।आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोलियां चलाईं जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। मंगलवार को यूरोपियन सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे के पहले सोमवार को आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद यह चौथा मौका है जब आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की हो।बता दें कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर में यह चौथी घटना है जब किसी ट्रक चालक की हत्या की गई है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के कानिलवान इलाके में शाम को आतंकवादियों ने ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त पर गोलियां चलाईं। दत्त की मौके पर मौत हो गई। दत्त उधमपुर के कटरा का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दो अन्य ड्राइवरों की जान बचाई। पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए अभियान जारी है।दत्त की हत्या के पहले ट्रक ड्राइवरों और बाहरी लोगों पर आतंकवादियों द्वारा कई हमले किए गए हैं। आतंकवादियों ने 24 अक्तूबर को शोपियां जिले में दो गैर-कश्मीरी ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी थी। एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक सहित दो आतंकवादियों ने 14 अक्तूबर को राजस्थान के नंबर वाले एक ट्रक के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शोपियां जिले में एक बाग मालिक पर हमला किया था। दो दिनों बाद पंजाब के सेब व्यापारी चरणजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। उसी दिन पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के एक ईंट भट्ठा श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 



Post Top Ad