दीवाली के बाद झूम उठा बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी 02:40 pm मंगलवार 29 अक्टूबर, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2019

दीवाली के बाद झूम उठा बाजार, सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी 02:40 pm मंगलवार 29 अक्टूबर, 2019 


मुंबई  मजबूत विदेशी संकेतों से और घरेलू कारकों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जो तेजी दिखी वह दोपहर बाद भी जारी रही। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 600 अंकों की बढ़त थी और निफ्टी में भी 171 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 39 हजार के पार है जबकि निफ्टी 11 हजार के पार। आटो शेयरों में अच्छी लिवाली दिखाई दे रही है।तिमाही नतीजे आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर में से 27 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। केवल 3 शेयर ही रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी पर टाटा मोटर्स (16प्रतिशत), यस बैंक, टाटा स्टील और वेदांता लिमिटेड के शेयर में जबर्दस्त तेजी आई है। इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसक्स 43.29 अंकों की तेजी के साथ 39,293.49 पर खुला और 39,548.81 तक उछला। वहीं, निफ्टी 16.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,643.95 पर खुला और 11,726.75 तक उछला।





 



 




Post Top Ad