अब तक की प्रमुख खबरें 30 अक्टूबर 2019*_ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 30, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 30 अक्टूबर 2019*_

📰 *जेल⛓️ में ही रहेंगे पी चिदंबरम, 👉कोर्ट ने 13 नवंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत* - आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 13 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है। बुधवार को दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के मामले की सुनवाई की। अदालत ने ईडी की न्यायिक हिरासत में 13 नवंबर तक के लिए उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया


📰 *करतारपुर कॉरिडोरः 🇵🇰पाकिस्तान नवजोत सिद्धू को भेजेगा👳‍♂️न्योता, इमरान खान ने दिएनिर्देश* - भारत और पाकिस्तान 09 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है।


 *👉महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ खींचतान के बीच 🌷बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस* - महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सहयोगी दल शिवसेना के साथ जारी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जहां देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इस बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद रहे।


📰 *महाराष्ट्र में 👉बीजेपी-शिवसेना में तल्खी जारी, एनसीपी  नेताप्रफुल्ल पटेल ने कहा- अगर 🗣️हालात बदलें* - सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच तकरार ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा रखा है। 50-50 फॉर्मूले की मांग के साथ शिवसेना सीएम पद की मांग पर अड़ी हुई है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा कि अगर हालात बदलते हैं तो देखा जाएगा


📰 *जम्मू-👉कश्मीर और लद्दाख कल से केंद्र शासित🗣️ प्रदेश होंगे, अब इस भाषा में होगा काम* - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से देश के दो नए केन्द्र शासित राज्य हो जाएंगे। इसके बाद इन दोनों जगहों की प्रशासन और व्यवस्था बदले हुए कानून के अंतर्गत काम करेगी। अब इन जगहों पर रनबीर पेनल कोड की जगह आईपीसी और सीआरपीसीकी धाराएं काम करेंगी।


📰 *कश्मीर में ईयू डेलिगेशन से मिले 3 कांग्रेस नेता, पार्टी ने थमाया ✍️नोटिस* - कांग्रेस की जम्मू और कश्मीर इकाई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव उस्मान मजीद, प्रवक्ता फारूक अंद्राबी और महासचिव सुरिंदर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


📰 *महाराष्ट्र: एक और निर्दलीय विधायक ने दिया शिवसेना को समर्थन, संख्या पहुंची 62*


*👉मुलायम सिंह यादव से मिले योगी आदित्यनाथ, गैरमौजूद रहे अखिलेश 👍यादव* - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। हालांकि उनकी इस मुलाकात को दिवाली की शुभकामनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। 


📰 *दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला एंजेला मार्केल करेंगी दिल्ली मेट्रो की सवारी, पीएम मोदी रहेंगे👍साथ!* - दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। जर्मन दूतावास के अधिकारियों का कहना है कि यह संभावना काफी प्रबल है कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली मेट्रो की सवारी कर सकती हैं। 


 *👉राज कुंद्रा ने बिंद्रा से पहचान मानी, दाऊद से जुड़े होने से खुद को अनजान बताया* - एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में रंजीत सिंह बिंद्रा से पहचान की बात मानी है लेकिन साथ ही कहा है कि उन्हें ये नहीं पता था कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के लिए काम करता था। 


📰 *राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश- पहलू खान और 👉उनके बेटों पर दर्ज एफआईआर हो रद्द* - राजस्थान हाई कोर्ट ने मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पहलू खान और उनके बेटों के खिलाफ गो तस्करी से संबंधित दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। पहलू खान और उनके बेटों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। 


 *👉राजस्थान में सलमान खान और आसाराम के वकील की मौत* - जोधपुर में सलमान खान और आसाराम का केस लड़ चुके राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील महेश बोहरा का निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 


📰 *सरकार ने बढ़ाई कंपनियों की सालाना रिटर्न की ✍️डेडलाइन, जानें कब तक भर सकते हैं रिटर्न* - केंद्र सरकार ने कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए सालाना रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर कर दी गई है। 


*👉नीरव मोदी ने लंदन की कोर्ट में फिर से दाखिल की जमानत अर्जी* - भगोड़ा हीरा व्यापारी और पीएनबी बैंक घोटाले में वांछित नीरव मोदी ने लंदन की जेल में जारी नजरबंदी के खिलाफ नई जमानत अर्जी दाखिल की है। इससे पहले उसकी जमानत अर्जी कई बार खारिज हो चुकी है। 


Post Top Ad