💥अब तक की प्रमुख📰 खबरें 29 अक्टूबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 29, 2019

💥अब तक की प्रमुख📰 खबरें 29 अक्टूबर 2019*

📰 *आतंकियों की हिट लिस्टमें शामिल हैं पीएम मोदी, विराट कोहली* - आतंकी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को निशाना बना सकते हैं


📰 *प्रोटोकॉल👉 तोड़कर राष्ट्रपति वित्तमंत्री ने जाना बेहोश महिला🤒 का हालचाल* - दिल्ली में राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजकि दायित्व पुरस्कार कार्यक्रम में एक महिला सुरक्षाकर्मी राष्ट्रगान गाने के वक्त बेहोश हो गई। तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनका हालचाल जाने मंच से नीचे उतर आए। 


📰 *पीएम मोदी ने🗣️ कहा- भारत🇮🇳 अरामको की भागीदारी🤝 के लिए उत्सुक* - प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के साथ तेल आयात पर कहा कि भारत अपने कच्चे तेल का लगभग 18 प्रतिशत सऊदी अरब से आयात करता है। हम अब एक करीबी रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। 


📰 *जस्टिस बोबड़े भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे, 18 नवंबर🗓️ लेंगे शपथ* - न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस (मुख्य न्यायाधीश) रंजन गोगोई की जगह लेंगे। 


📰 *बदरुद्दीन अजमल के बयान पर गिरिराज सिंह ने पूछा🗣️ ये सवाल* - गिरिराज सिंह ने बदरुद्दीन अजमल के मुस्लिमों के बच्चे पैदा करने को लेकर दिए बयान पर कहा है कि वो हिंदुस्तान के मुसलमानों को केवल बच्चा पैदा करने की फैक्ट्री मानते हैं। 


📰 *फडणवीस🗣️ का शिवसेना को जवाब- कोई 50-50 नहीं* - फडणवीस ने साफ कहा- 'महाराष्ट्र में कभी 50-50 फॉर्मूला नहीं था। शिवसेना से ढाई-ढाई साल सीएम की बात कभी नहीं हुई थी। मैं ही अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा।'


📰 *बीजेपी🌷 का प्लान 'बी' तैयार, ना एनसीपी ना शिवसेना की लेंगे हेल्प फिर भी बनाएंगे सरकार!💺* - बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया है कि शिवसेना के 56 में से 45 विधायक अलग पार्टी बनाकर बीजेपी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। 


📰 *महाराष्ट्र:👉 खींचतान के बीच 2 निर्दलीय विधायक आए भाजपा के साथ* - दो निर्दलीय विधायकों विनोद अग्रवाल और महेश बालदी ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है, जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल और बढ़ने के आसार हैं। 


📰 *शिवसेना ने कुरेदी अजय चौटाला के जेल की बात तो तिलमिलाए दुष्यंत🗣️* - दुष्यंत चौटाला ने शिवसेना को जवाब देते हुए कहा, 'संजय राउत जी को तो पता है कि दुष्यंत चौटाला कौन है? मेरे पिताजी आज से जेल में नहीं है पिछले 6 साल से हैं संजय राउत जी ने कभी उनका हालचाल नहीं पूछा। 


📰 *भैयादूज👉 पर बंद हुए केदारनाथ🛕 धाम के कपाट🚪* - भैयादूज के दिन यानी आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। केदारनाथ धाम के कपाट लग्न अनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।


📰 *यूरोपियन सांसदों के कश्‍मीर जाने पर प्रियंका गांधी को ऐतराज* - विपक्षी नेताओं ने कहा कि भारतीय सांसदों को तो श्रीनगर हवाई अड्डे से ही वापस कर दिया जा रहा है लेकिन विदेशी प्रतिनिधिमंडल को वहां इजाजत दी जा रही हैं


📰 *पुंछ सेक्टर में पाक🇵🇰 ने की मोर्टार🚀 शेलिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब* - पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में भारी मात्रा में मोर्टार शेलिंग की है। 


📰 *आर्थिक अपराध शाखा के रडार पर हैं टाइटलर और उनकी पत्नी* - आर्थिक अपराध शाखा ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और उनकी पत्नी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की तफ्तीश करने के दौरान कई सबूतों को इकट्ठा किया है। 


Post Top Ad