शाम की खबरें प्रमुख 30 सितंबर 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 30 सितंबर 2019*

📰 *गुजरात में भीषण 🛣️सड़क हादसा, बस खाई मेंगिरी, 21 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख* - गुजरात में एक भीषण सड़क हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये सड़क हादसा गुजरात के अंबाजी के पास हुआ। बनासकांठा जिले मेें अंबाजी मंदिर से लौटते समय एक बस अचानक खाई में गिर गई। इस हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर है। करीब 10 लोगों के घायल होने की आशंका है।


📰 *सीबीआई🕵️ में बड़े स्तर पर फेरबदल, 300 से 


ज्यादा जूनियर अधिकारियों का तबादला* - केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को चुस्त-दुरूस्त बनाने के प्रयासों के तहत एजेंसी के 300 से ज्यादा निचले स्तर के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। ये कर्मचारी पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात था


*👉महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की, सात उम्मीदवारों को दिया टिकट* - 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में सात उम्मीदवारों को टिकट दिया है


📰 *महाराष्ट्र चुनाव🗳️ से पहले कांग्रेस को झटका* - महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक गोपालदास अग्रवाल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। 


*इस 👉साल 5.2 फीसदी रह सकती हैभारत की जीडीपी ग्रोथ रेट* - चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वास्तविक वृद्धि दर 5.2 फीसदी रहेगी। इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने यह अनुमान लगाया है। ईआईयू ने कहा कि कारोबारी भरोसा डगमगाने, कमजोर मांग और वित्तीय क्षेत्र को लेकर चिंता से निवेश प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जीडीपी की वृद्धि दर निचले स्तर पर ही रहेगी


📰 *8 बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अगस्त महीने में 0.5% घटा📉* - सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत है


📰 *शिवसेना सांसद संजय राउत🗣️ बोले- 'चंद्रयान-2 भले ही चंद्रमा पर लैंड नहीं कर सका, लेकिन आदित्य ठाकरे...'* - शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे। सांसद संजय राउत के हवाले से कहा, 'चंद्रयान-2 कुछ तकनीकी खामी की वजह से भले ही चंद्रमा पर लैंड करने में सफल नहीं रहा, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि आदित्य ठाकरे 21 अक्टूबर को मंत्रालय की छठी मंजिल पर पहुंचने में सफल रहेंगे।


📰 *करतारपुर कॉरिडोर: मझधार में फंसी कांग्रेस, सिद्धू के बाद पाकिस्तान ने खेला 'मनमोहन' कार्ड* - पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देकर कांग्रेस पार्टी को मझधार में डाल दिया है। हालांकि मनमोहन सिंह के दफ्तर ने इस बात से साफ इनकार किया है कि वो पाकिस्तान जाएंगे।


📰 *पटना में आफत की बारिश थमी, आसमान से की जा रही जमीन पर मदद* - बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई इलाके जलमग्न हैं। हालांकि राहत की बात है कि सोमवार को बारिश नहीं हुई है। इस बीच पहले की बारिश के कारण जलमग्न इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज हो गए हैं


📰 *चिन्मयानंद मामले पर राहुल गांधी ने कहा🗣️- यूपी में कांग्रेसी हर दमन का करेंगे सामना* - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के लोग झुकने वाले नहीं हैं और वे हर दमन का सामना करेंगे। उनका यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा से पहले उसके कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद आया है।


📰 *त्रिपुरा में हाईकोर्ट की रोक के बाद भी इन मंदिरों में जारी है पशु बलि* - त्रिपुरा हाईकोर्ट ने राज्य के सभी मंदिरों में धार्मिक कारणों से पशुओं और पक्षियों की बलि पर रोक लगा दी है, इसके बावजूद गोमती जिले के त्रिपुरेश्वरी मंदिर में यह प्रथा बिना किसी रोक-टोक के जारी है। 


 *👉अयोध्या केस में मुस्लिम पक्ष ने कहा- 🕌मस्जिद में कहीं मूर्ति हो, तस्वीरें बनी हों तो भी नमाज जायज* - अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को 34 वें दिन की सुनवाई हुई। अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में मुस्लिम पक्षकारों मस्जिद में कहीं मूर्ति हो, तस्वीरें बनी हों तो भी नमाज जायज है। 


📰 *करनाल से 🗳️लड़ेंगे सीएम खट्टर, अब की बार 75 पार बना हरियाणा में भाजपा का मिशन* - भारतीय जनता पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए 78 उम्मीदवारों की घोषणा के साथ पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 का मुख्य चेहरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हैं


📰 *👉एबीवीपी के सुनील आंबेकर ने आरएसएस पर लिखी किताब* - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के काम करने के तौर-तरीकों को लेकर एक किताब 'द आरएसएस रोडमैप्‍स 21 सेंचुरी' लिखी है। उन्‍होंने लिखा है कि संघ और हिंदुत्व से वही डरते हैं, जिनकी सोच बंदूक की नली से सत्ता स्थापित करना होती है।


📰 *स्टिंग 👉केस में पूर्व सीएम हरीश रावत को झटका, हाईकोर्ट ने सीबीआई को दी एफआईआर दर्ज करने की छूट* - स्टिंग मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई जांच शुरू कर सकती है लेकिन कोर्ट के अंतिम फैसले तक हरीश रावत को गिरफ्तार नहीं कर सकती।


📰 *तृणमूल 👉कांग्रेस के नेता सव्यसाची दत्ता भाजपा में होंगे शामिल* - तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सव्यसाची दत्ता ने कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को भगवा पार्टी में शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दत्ता को दिए गए अधिकार वापस ले लिए थे। 


📰 *ई-सिगरेट पर सरकार सख्त, खरीदी या बेची तो 5 साल⛓️ की सजा* - वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने ई-सिगरेट, ई-हुक्का और इस तरह के अन्य उपकरणों के निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके उल्लंघन पर पांच वर्ष तक की कैद की सजा हो सकती है


Post Top Ad