नक्सलियों के निशाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह, जहां करनी थी रैली उसी मार्ग पर मिला 60 किलो विस्फोटक शनिवार 28, सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 28, 2019

नक्सलियों के निशाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह, जहां करनी थी रैली उसी मार्ग पर मिला 60 किलो विस्फोटक शनिवार 28, सितंबर 2019 


सुुकमा : दंतेवाड़ा उपचुनाव के परिणामों से ठीक एक दिन बाद शनिवार को जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को पुल के अलग-अलग पिलर को काटकर लगाया गया था। इसके बाद छिपाने के लिए ऊपर से प्लास्टर किया गया था। यह विस्फोटक इतना शक्तिशाली है कि ऊपर से निकलने वाले तीन-चार भारी वाहनों को उड़ा सकता था। बरामद विस्फोटक करीब 60 किलो का आईईडी है।  एसपी अभिषेक पल्लव व सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल ने बताया कि दंतेवाड़ा में हाल में ही उपचुनाव संपन्न हुआ। जिस जगह बम लगा था उसी गांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रैली करना चाहते थे।जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मना किया था। पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है।उधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण की पहचान मुचाकी लिंगा के रूप में हुई है। वह क्षेत्र में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने लिंगा की उसके गांव में ही हत्या की है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने क्षेत्र के बच्चों को स्कूल जाने में प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय युवाओं को शिक्षादूत बनाया है।  



Post Top Ad