देशभर में लौटते मानसून ने मचाई हाहाकार, बिहार में 13 ट्रेनें रद्द, यूपी में अब तक 80 लोगों की मौत रविवार 29,  सितंबर 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 29, 2019

देशभर में लौटते मानसून ने मचाई हाहाकार, बिहार में 13 ट्रेनें रद्द, यूपी में अब तक 80 लोगों की मौत रविवार 29,  सितंबर 2019 


नई दिल्ली  लौटता मानसून कहर बनकर गुजर रहा है। यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, झारखंड, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इन राज्यों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते अब तक करीब 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।बिहार में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट तो 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए इन जिलों में दो दिनों के लिए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है तो गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं, एनडीआरएफ और सेना राहत कार्य में लगी हुई है। सीएम नीतीश कुमार खुद सूबे में बाढ़ के हालातों की निगरानी कर रहे हैं।सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है जहां पर सड़के नहरें और अस्पताल तालाब बने हुए हैं। गंगा नदी लगातार उफान पर बह रही है जिससे बिहार ही नहीं यूपी के कई जिलों में भी बाढ़ आई हुई है। बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस बीच बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है।





पटना के एनएमसीएच में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


गंगा नदी पटना के विभिन्न क्षेत्रों सहित मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि बागमती नदी सीतामढ़ी के ढेंग और डूबाधार में तथा मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कमला बलान भी उफान पर है। कमला बलान खगड़िया और मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है                               आज की जानकारी


- बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
- अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट
- बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट
- पटना, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में रेड अलर्ट
- मुजफ्फरपुर, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा में रेड अलर्ट
- पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया में रेड अलर्ट
- कटिहार, वैशाली में भी रेड अलर्ट- 21 सेंटीमीटर तक बारिश होने की आशंका
- 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
- कई जिलों में स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे



मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वैशाली जिले के जन्दाहा और नवादा जिले के रजौली में 200 मिलीमीटर से ऊपर बारिश हुई है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 48 घंटों के दौरान मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बाद में सुधार होगा और तीन अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।


ट्रैक पर भरा पानी
इधर, सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिगनल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन की रेल पटरियों पर भी पानी भरा हुआ है। पटना से खुलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किए गए हैं।


ये ट्रेनें हुईं रद्द


1- गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस
2- गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर एक्सप्रेस 
3- गाड़ी संख्या 18622 हटिया पटना एक्सप्रेस
4- गाड़ी संख्या 18183 टाटा -दानापुर एक्सप्रेस
5- गाड़ी संख्या 13249 पटना -भभुआ रोड एक्सप्रेस
6- गाड़ी संख्या 15126 पटना-मंडुआडीह एक्सप्रेस 
7- गाड़ी संख्या 15125 मंडुआडीह-पटना एक्सप्रेस
8- गाड़ी संख्या 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस 
9- गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा -श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस
10- गाड़ी संख्या 18184 दानापुर- टाटा एक्सप्रेस
11- गाड़ी संख्या 13402 दानापुर- भागलपुर एक्सप्रेस 
12- गाड़ी संख्या 18621 पटना -हटिया एक्सप्रेस
13- गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड- पटना एक्सप्रेस 




Post Top Ad