शाम की प्रमुख खबरें शनिवार 31 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2019

शाम की प्रमुख खबरें शनिवार 31 अगस्त 2019*

 *केजरीवाल की पार्टी 'आप' को 7 साल में डोनेशन में मिले 185 करोड़ रुपये* - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी(आप) को साल 2012 के बाद से अब तक 185 करोड़ रुपये चंदे में मिले हैं। इसमें से 75 फीसदी दिल्ली के बाहर से हैं।


 *👉गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल जार्गेन से की मुलाकात* - गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को इंटरपोल के सेक्रटरी जार्गेन स्टाक से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इंटरपोल सेक्रेटरी के सामने रेड नोटिस जारी होने में देरी की चिंता जाहिर की। 


 *😳लालू यादव की तबियत फिर बिगड़ी, सिर्फ 37 प्रतिशत काम कर 👨‍⚕️रही किडनी* - झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगड़ गई है. शनिवार को लालू यादव का वीकली मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. लालू के चिकित्सक डॉ. डी के झा ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य असामान्य है


 *👉एनआरसी की फाइनल लिस्ट में भी नहीं आया रिटायर आर्मी ऑफिसर सनाउल्लाह 🗣️का नाम* - असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की फाइनल लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई है। लिस्ट में 3.11 करोड़ लोगों को जगह दी गई है, जबकि असम में रहने वाले 19.06 लाख लोग इससे बाहर रखे गए हैं।एनआरसी की इस लिस्ट में भारतीय सेना से रिटायर्ड जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) मोहम्मद सनाउल्लाह का नाम नहीं है। 


 *😳मंदी की आहट के बीच मोदी सरकार का 🗣️बड़ा फैसला, रेल टिकट की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी* - 1 सितंबर यानी रविवार से आपके ट्रेन का सफर महंगा हो जाएगा। भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से खरीदे जाने वाले ई-टिकट पर सर्विस चार्ज दोबारा से लागू कर दिया है


 *👉असम एनआरसी पर कांग्रेस नेता अधीर🗣️रंजन चौधरी का तंज, कहा- संसद में भी एनआरसी करना चाहिए* - असम में एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को जारी कर दी गई। गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस लिस्ट में जहां 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम शामिल किए गए, वहीं 19 लाख लोगों को इस सूची में जगह नहीं दी गई है।


 *👉साइबर सेल का खुलासा, फेक अकाउंट बनाकर कश्मीर पर अफवाह फैला रहापाकिस्तान* - महाराष्ट्र साइबर सेल ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान से कुछ लोग भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर भारतीय नामों के साथ फर्जी अकाउंट बना रहे हैं और धारा 370 को निरस्त करने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। 


 *😳केरल में कॉलेज में🇵🇰 पाकिस्तानी झंडा लहराने का 🗣️आरोप, 30 छात्रों के खिलाफ दर्ज हुई एआईआर* - केरल के कोझीकोड में के एक कॉलेज में कथित रूप से पाकिस्तानी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पेराम्बरा पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट (एमएसएफ) के लगभग 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज किया है। *


 *👉बिहार में महागठबंधन में सीएम को लेकर आरजेडी-एचएएम के बीच 🗣️खींचतान* - बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले एक बार फिर महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मच गया है। आरजेडी ने दावा किया है विपक्ष के सीएम पद के उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं। 


 *👉कर्नाटक में नेताओं के फोन टेपिंग के आरोपों की जांच करेगी 🕵️सीबीआई* - कर्नाटक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं और उनके रिश्तेदारों और सरकारी अधिकारियों के कथित फोन टैपिंग के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरों ने मामला दर्ज कर कर लिया है। *


*👉योगी की राह पर जगन, पंचायत की इमारतों को पार्टी के रंग में रंगने का फरमान* - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने विवादित फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में पंचायत की इमारतों को पार्टी के रंग में रंगने का फैसला सुनाया है। पंचायत राज आयुक्त द्वारा जारी एक आदेश में जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी पंचायत भवनों को ग्रीन ब्लू और व्हाइट में पेंट करें। 


 *👉कश्मीर के 575 युवा भारतीय सेना में शामिल, देश के लिए मर-मिटने की खाई कसमें* - जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। इसी बीच कश्मीर के युवा देश की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को राज्य में देखने को मिला जब यहां 575 युवा एक साल की कड़ी ट्रेनिंग ट्रेनिंग के बाद सेना में शामिल हुए। *


Post Top Ad