कम नहीं हुई चिदम्बरम की मुश्किलें, दो सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 30, 2019

कम नहीं हुई चिदम्बरम की मुश्किलें, दो सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे


30, अगस्त 2019 नई दिल्ली- केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली और विशेष अदालत ने आईएनएसक्स मीडिया मामले में उनकी सीबीआई हिरासत अवधि को दो सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया। 






चिदम्बरम को हिरासत की अवधि पूरा होने पर आज राउज एवेन्यू स्थित अदालत में विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश कुहार ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री की सीबीआई हिरासत अवधि दो सितंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया। इस मौके पर चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम भी अदालत में मौजूद थे। दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद चिदम्बरम को सीबीआई ने 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था । उन्हें 22 अगस्त को विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया था। हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद 26 अगस्त को फिर चिदम्बरम को अदालत में पेश किया गया था।सीबीआई ने चिदम्बरम से पूछताछ के लिए पांच दिन का और समय देने के लिए अदालत से आग्रह किया था। अदालत ने हिरासत की अवधि आज तक के लिए बढ़ाई थी। चिदम्बरम को आज पेश करने के बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए पांच दिन की और हिरासत का अनुरोध किया। जांच एजेंसी ने दलील दी कि श्री चिदम्बरम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सवालों का सीधे जवाब नहीं देकर घूमा फिरा कर दे रहे हैं। इसके अलावा मामले के अन्य आरोपियों के समक्ष भी उनसे पूछताछ करनी है । गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई हिरासत में भेजने के निचली अदालत को चुनौती देने वाली याचिका पर दो सितंबर को सुनवाई करेगी । इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री के अधिवक्ताओं ने स्वयं ही कहा कि वह श्री चिदम्बरम को खुद दो सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में ही रहने की पेशकश कर रहे हैं।




Post Top Ad