🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 29 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 29, 2019

🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 29 अगस्त 2019*

*👉कच्छ में घुसे पाकिस्तानी कमांडो! गुजरात में कर सकते हैं आतंकी हमला* - नौसेना को इनपुट मिला है कि पाकिस्तानी कमांडो अब समुद्र के जरिए आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसे लेकर नौसेना ने एक अलर्ट जारी किया है और तटरक्षक बलों को सतर्क रहने को कहा गया है। इस खुफिया इनपुट के बाद गुजरात के कांदला बंदरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 


📰 *'बड़े नेता जितना समय जेल में रहेंगे, उतना ही उनको राजनीतिक लाभ मिलेगा'* - जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले से ही वहीं के कई बड़े नेताओं को हिरासत रखा गया है। अब इस पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जितना ज्यादा वक्त वे जेल में रहेंगे उनको उतना ही राजनीतिक फायदा मिलेगा। 


📰 *फिट इंडिया लॉन्च कर पीएम मोदी बोले- बॉडी💪 फिट है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खेल दिवस के अवसर पर दिल्ली में 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फिटनेस मूवमेंट भले ही सरकार ने शुरु किया है, लेकिन देश की जनता ही इस कैंपेन को आगे बढ़ाएगी


📰 *🤜दिल्ली में आईएसआई के दो आतंकियों के घुसने की सूचना, खुफिया एजेंसियों ने जारी किए स्केच* - देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सों में किसी भी सूरत में आतंकी हमला करवाना चाहती है। 


 *👉दिल्ली सरकार का आदेश, 8 दिनों में खाली करनी होगी शराब की खुली 🍾बोतल* - दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने एक अनूठा आदेश जारी किया है। बार में शराब परोसने को लेकर समय सीमा तय की गई है। अब लाइसेंसी बार में खुली बोतल शराब को तीन से आठ दिनों के अंदर बेचना होगा। समय सीमा खत्म होने के सात दिनों के भीतर स्टॉक को नष्ट करना होगा। इस आदेश पर 31 अगस्त से अमल शुरू हो जाएगा। 


📰 *केंद्रीय मंत्री बोले- बीजेपी के पास है वाशिंग मशीन, पार्टी में एंट्री से पहले नेताओं की होती है धुलाई* - भाजपा के एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। महाराष्ट्र के जलना में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने कहा कि भाजपा के पास गुजरात का निरमा पाउडर है और बीजेपी में किसी भी शख्स की एंट्री से पहले मशीन में उनकी धुलाई की जाती है


📰 *पटना हाईकोर्ट के जज ने ऑर्डर में लिखा- कोर्ट में भ्रष्टाचार है, चीफ जस्टिस ने 11 जजों की बेंच बनाकर ऑर्डर पर रोक लगाई* - पटना हाइकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी केपी रमैया के केस में सुनवाई के दौरान आर्डर में लिखा कि कोर्ट में भ्रष्टाचार है। उन्होंने इस आर्डर की कॉपी पीएमओ और सीबीआई को भी भेज दी। अब चीफ जस्टिस ए पी शाही ने 11 जजों की बेंच बनाकर जस्टिस राकेश कुमार के ऑर्डर पर रोक लगा दी है।


 *👉राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से पूछा-कश्मीरतुम्हारा हिस्सा कब था, रोते क्यों हो?* - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर पर बात करने का उसके पास कोई अधिकार नहीं है। रक्षा मंत्री ने पूछा कि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा कब था? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वजूद का भारत सम्मान करता है


*👉अब इसरो की होगी ट्रेनों पर 👀नजर, तेल चोरी पर लगेगी लगाम* - सैटेलाइट से रेलगाड़ियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग से अब न सिर्फ रेलयात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने की सही सूचना मिलेगी बल्कि मालगाड़ियों से तेल और कोयले की चोरी पर भी लगाम लगेगी। जी हां, अब ट्रेनों पर हमारी-आपके अलावा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की नजर होगी


 *👉उत्तर प्रदेश में दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुआ तारीखों का🗣️ ऐलान* - भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों सीट पर एक साथ 23 सितंबर को उपचुनाव होगा। 23 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। *


📰 *इंद्राणी मुखर्जी बोलीं, पी चिदंबरम की ⛓️गिरफ्तारी खुश करने वाली खबर* - आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को इंद्राणी मुखर्जी ने अच्छी खबर बताया है। गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर मीडिया के सवाल पर मुखर्जी ने कहा कि ये तो एक बढ़िया खबर है। *


📰 *कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर दिखाया पार्टी को आईना* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में पार्टी नेता जयराम रमेश का समर्थन करने के चलते पार्टी की ओर से मिली कार्रवाई की धमकियों से भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर जरा भी विचलित नहीं हुए। उन्होंने कांग्रेस की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में भी सफाई देने की जगह पार्टी को आईना दिखाने से परहेज नहीं किया


Post Top Ad