अपराध जगत की प्रमुख खबरें 30 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 30, 2019

अपराध जगत की प्रमुख खबरें 30 अगस्त 2019*

📰 *पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में एक और आरोपी दिल्ली से ⛓️गिरफ्तार* - पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में एसआईटी ने एक और व्यक्ति गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने यह गिरफ्तारी दिल्ली से की है। आरोपी को दिल्ली से कांगड़ा लाया गया है, जहां पर उससे पूछताछ चल रही है।


*👉मथुरा के बाल गृह में लापरवाही से 2 बच्चों की मौत, 10 की हालत गंभीर* - उत्तर प्रदेश के मथुरा के राजकीय बालगृह में लापरवाही से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। तीन दिन से बाल गृह के बच्चे उल्टी और दस्त से परेशान थे और अफसरों ने चुप्पी साध रखी थी


📰 *बिहार में🗣️गोपालगंज में 15 लाख की घूस नहीं देने पर ठेकेदार को जिंदा जलाकरमार डाला* - बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में घर के निर्माण का बकाया पैसा लेने गए एक ठेकेदार को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को गोरखपुर में इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन अस्पताल तक पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।


 *👉अपार्टमेंट की छत से कूदकरएक्ट्रेस ने की खुदकुशी, सामने आई वजह* - मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक टीवी अभिनेत्री और मॉडल ने अपने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस की पहचान पर्ल पंजाबी के रूप में हुई है, जो लोखंडवाला के ओशिवारा की केनवुड सोसाइटी में रहती थी। 


 *👉यूपी में पुलिस बूथ के नीचे नाले में मिला 15 दिन से गायब जेई काशव* - उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जूनियर इंजीनियर (जेई) का शव मिला है.।15 दिन से गायब जेई का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क्रासिंग पुलिस बूथ के नीचे मिला। 


 *👉अगवा हिमाचली किशोरी से पंजाब में गैंगरेप,चंडीगढ़ से हुई बरामद* - हिमाचल से किशोरी को अगवा करने के बाद पंजाब में गैंगरेप किया गया है। नाबालिग को चंडीगढ़ से पुलिस ने बरामद किया है। मामला हिमाचल के ऊना जिले से जुड़ा है


📰 *पत्नी ने 🗣️मांगा तलाक, कहा- पति कर रहा आईएएसबनने की तैयारी* - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने पति के ध्यान नहीं देने पर तलाक मांगा है। पत्नी का कहना है कि उसका पति यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और इसिलए वह दिनभर कमरे में बंद रहकर पढ़ता रहता है। 


*👉रैगिंग मामले में मेडिकल कॉलेज की 15 लड़कियों परगिरी गाज* - राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रैगिंग के मामले में शुक्रवार को रैगिंग की दोषी पाए जाने पर 15 छात्राओं को 15 दिन के लिए कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छात्राओं को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। 


Post Top Ad