शाम की खबरें प्रमुख 29 जुलाई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 29, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 29 जुलाई 2019*

*👉लोकसभा में पास हुआ नेशनल मेडिकल कमीशन बिल* - 17वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र जारी है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में एक के बाद एक तीन विधेयक पेश किए गए, इन तीनों बिलों को पास कर दिया गया। लोकसभा ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल, 'द रेपेलिंग एंड अमेंडिंग बिल- 2019 को पास कर दिया। 


 *👉राज्यसभा में इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल हुआ पास* - राज्यसभा में सोमवार को इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल पास हो गया जो निगमित दिवाला समाधान प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और शेयरधारकों के हितों के बारे में अधिक स्पष्टता देने के उद्देश्य से लाया गया है। 


 *👉उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसा: भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर सहित 10 के खिलाफ एफआईआर* - उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ सड़क हादसे के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हत्या और हत्या की कोशिश के आरोपों में रिपोर्ट दर्ज हुई है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। 


📰 *गृह मंत्रालय के रडार पर आईं श्रीनगर की मस्जिदें* - जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्ति सुरक्षा बलों की तैनाती की घोषणा के बाद से कश्मीर घाटी मेंअनिश्चितता और डर का माहौल है। इसी बीच गृह मंत्रालय (एमएचए) ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में सभी मस्जिदों का स्थानीय पुलिस से विवरण देने के लिए कहा है। 


 *👉बंगाली रसगुल्ले के बाद ओडिशा रसगुल्ले को मिली खास पहचान* - ओडिशा के रसगुल्ले को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग मिला है। करीब दो साल पहले बंगाली रसगुल्ले को ये खास पहचान मिली थी। अब ओडिसा रसगुल्ले को भी जीआई टैग यानी भौगोलिक पहचान मिल गई है। रसगुल्ले की शुरुआत किस सूबे से हुई इसको लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच एक बहस काफी समय से रही है। *


 *🇮🇳भारत-रूस से खरीदेगा आर-27 मिसाइलें, साइन की 1500 करोड़ की डील* - भारत ने रूस के साथ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल आर-27 की खरीद के लिए 1500 करोड़ रुपए की एक सैन्य डील पर हस्ताक्षर किए हैं। रूस से खरीदी जा रही है ये मिसाइलें भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI में तैनात की जाएगीं। 


 *👉हुमायूं का मकबरा समेत देश के इन 10 ऐतिहासिक स्थलों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने किया ये🗣️ बड़ा ऐलान* - पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और उनसे ज्यादा से ज्यादा रेवन्यू हासिल करने के लिए मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने घोषणा की है कि देश भर के चुनिंदा 10 ऐतिहासिक स्थलों के खुले रहने का समय बढ़ा दिया गया है। 


📰 *बीजेपी नेता मुकुल रॉय की मुश्किल 🤜बढ़ी, कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस* - पश्चिम बंगाल के शीर्ष बीजेपी नेता मुकुल रॉय की मुश्किल बढ़ गई है। मुकुल रॉय को बुर्रा बाजार केस में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। मुकुल रॉय पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से 80 लाख रुपये लिए थे। सोमवार को इस मामले में उन्हें कोलकाता पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। 


📰 *दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर पर लगाया मकोका* - अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच महाराष्ट्र कंट्रोल ऑर्गेनाइज्ड एक्ट, 1999 (मकोका) लगा दिया गया है। मुंबई पुलिस ने रिजवान कासकर और दो अन्य आरोपियों को विशेष मकोका कोर्ट में पेश किआ। 


Post Top Ad