रेलवे कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही से उतरे करंट में बेटे बहू की मौत, माँ झुलस कर गम्भीर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 27, 2019

रेलवे कॉलोनी में बिजली विभाग की लापरवाही से उतरे करंट में बेटे बहू की मौत, माँ झुलस कर गम्भीर

July 27, 2019 • - समय पर एंबुलेंस नही पहुँची, प्राइवेट वाहनों ने पहुँचाया अस्पताल.  रायबरेली।  फिर बिजली विभाग की लापरवाही से कब तक जान जाने का सिलसिला जारी रहेगा यह तो पता नहीं लेकिन लगातार हो रही मौतों के बाद एक बार फिर विभाग की लापरवाही उजागर हुई और रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कॉलोनी उतरे करंट में बेटे बहू ने दम तोड़ दिया वही बेटे बहू को बचाने गई बूढ़ी मां भी बुरी तरह से झुलस कर गंभीर हो गई। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया वह गंभीर मां का इलाज के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार राकेश यादव आंगन में कपड़े उतारने गए थे वहां पर मौजूद लूज तारो से मकान व गाटर में उतरे करंट की चपेट में आने से उन्हें करंट लगा जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें बचाने पहुंची वह भी करंट की चपेट में आ गई वही आवाज सुनकर माँ भी बचाने पहुंची तो वह भी बुरी तरह से झुलस गई। रेलवे कॉलोनी में इस घटना के बाद मातम का माहौल है वही मौत के बाद बेटे और बेटियों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिर इस हृदय विदारक घटना के बाद सोशल मीडिया पर खबर के बाद जनता में तरह-तरह की चर्चा है वही जनता बिजली विभाग को कोस रहा है साथ ही लापरवाह प्रशासन को भी इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है क्योंकि डीएम के आदेश के बावजूद भी अभी तक बिजली विभाग अपनी कुंभकरण नींद में सो रहा है और जनता लगातार इसका खामियाजा भुगत रही है और जनता कॉल के गाल में समाती जा रही है।



Post Top Ad