अब्दुल्ला आजम इस पासपोर्ट को व्यापार और व्यवसाय में इस्तेमाल कर रहे हैं। विदेश यात्रा कर रहे हैं। पहचान पत्र और आर्थिक लाभ लेने के लिए शैक्षिक संस्थानों की मान्यता में भी इस पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जा चुका है। जांच कर कार्रवाई करने और पासपोर्ट जब्त की मांग की गई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आकाश सक्सेना पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के पुत्र हैं। पहले भी हुई थी शिकायत
*गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चुनाव आचार सहिता से लेकर अब तक कई एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आकाश सक्सेना ने पहले भी रामपुर जिले के गंज पुलिस थाने में 3 जनवरी, 2019 को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि, मार्च में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी राज्य सभा सदस्य तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की गिरफ्तारी पर बुधवार को रोक लगा दी थी।