सिंदूर-मंगलसूत्र पर सांसद नुरसत जहां को जारी फतवे पर भड़की साधवी प्राची, कह दी ये बड़ी बा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2019

सिंदूर-मंगलसूत्र पर सांसद नुरसत जहां को जारी फतवे पर भड़की साधवी प्राची, कह दी ये बड़ी बा



 





29, जून शनिवार 2019 |कोलकाता कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने पिछले दिनोें लोकसभा में सिंदूर, मेहंदी और मंगलसूत्र पहने हुए लोकसभा में शपथ ली जिसे लेकर  इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के धर्मगुरुओं ने उन्हें फतवा जारी कर दिया। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत के हिंदू शख्स से विवाह करने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंद ने ऐतराज जताया था जिसके बाद दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर फतवा जारी किया है।फतवा जारी होने के बाद भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची नुसरत के समर्थन में बयान देतीं नजर आ रहीं हैं। साध्वी प्राची ने नुसरत जहां के मंगलसूत्र पहनने पर जारी फतवे पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि यदि मुस्लिम महिलाएं किसी हिंदू से शादी कर लें और उसके बाद बिंदी-मंगलसूत्र पहने तो मुस्लिम मौलवी उसे हराम करार दे देते हैं, लेकिन यदि कोई मुस्लिम, लव जिहाद करने के बाद हिंदू युवती से शादी कर ले इसके बाद उसे बुर्का पहनाते हैं...क्या यह हराम नहीं है...वह जायज हो जाता है।                      बता दें कि नुसरत जहां ने पिछले दिनों ही कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन संग सात फेरे लिये हैं। शादी के बाद वह लोकसभा शपथ लेने पहुंचीं थीं।


 

 

 


 


Post Top Ad