पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन्स में कार्यशाला का आयोजन हुआ जून 30, रविवार 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन्स में कार्यशाला का आयोजन हुआ जून 30, रविवार 2019



बलरामपुर 29 जून। अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद पुलिस को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन बलरामपुर में कार्यशाला /गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त सभी निरीक्षक एवं सभी शाखाओं के प्रभारी, जनपद के समस्त थानों पर मुनादी करने हेतु नियुक्त मुनादी टीम के सदस्य/आरक्षी गण, जनपद के सभी थानों के पैरोकार ने प्रतिभाग किया।            कार्यशाला/ गोष्ठी में 4 प्रमुख मुद्दे थे:          1. ग्राम प्रहरियों के अभिसूचना तंत्र को पुनर्जीवित करना।


2. बालिका सुरक्षा के जुलाई अभियान पर प्रशिक्षण


3. POCSO एक्ट के अभियोजन को मजबूत करने के विभिन्न उपाय


4. डिजिटल जुलाई अभियान


         सभी प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि दिनांक 30 जून 2019 को *प्रातः 8:00 बजे* सभी ग्राम चौकीदार /ग्राम प्रहरी को बुलाकर मीटिंग करेंगे, व चौकीदारों को पुलिस रेगुलेशन से अध्याय 9 व 10 एवं यूपी पुलिस ग्राम चौकीदार अधिनियम 1873 मे वर्णित ग्राम चौकीदारो के कर्तव्य के संबंध में चौकीदारों को अवगत कराएंगे तथा चौकीदारों को यह भी बताया जाएगा कि यदि किसी ग्राम चौकीदार द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाएगा व गांव में किसी व्यक्ति से अवैध वस्तु /पिस्टल /रिवाल्वर तमंचा /अवैध शराब /हिरोइन गाजा व अन्य अवैध सामग्री की बरामदगी पुलिस द्वारा की जाती है और उसके संबंध में पूर्व में ग्राम चौकीदार द्वारा पुलिस को अवगत नहीं कराया गया है तो ग्राम चौकीदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्हें बर्खास्त भी कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग ले रहे सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारी गण को *बालिका सुरक्षा अभियान* के संबंध में विस्तार से बताया गया व समझाया गया। निर्देशित किया गया कि पुलिसकर्मियों की संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाए।


बालिका विद्यालयों में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा बीट सिस्टम पर आधारित स्कूल कॉलेज आवंटन करके कार्यशालाओं का आयोजन किया जाय।                    प्रशासनिक विभागों व समाज सेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यशाला आयोजित करें।


बालिका विद्यालयों में शिकायत पेटिका रखी जाए जिसे थाना पर नियुक्त किसी महिला आरक्षी द्वारा उसे खोल कर शिकायत पेटिका से प्राप्त शिकायत को प्रभारी निरीक्षक /क्षेत्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाय।बालिका विद्यालय की नोडल अधिकारी उसके प्रधानाचार्य होंगे। कार्यशाला करने वाले पुलिस अधिकारी प्रधानाचार्य के संपर्क में रहेंगे।


प्रभारी निरीक्षक *KNOW YOUR POLICE प्रोग्राम* के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को थाना पर आमंत्रित करके थाने की कार्यप्रणाली तथा थाने के संबंध में अन्य जानकारी देंगे।


एंटी रोमियो स्क्वाड का पुनर्गठन किया जा चुका है । सीयूजी मोबाइल नंबर दिये जा चुके हैं।


एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा लफंगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए और उनके सम्बन्ध में डेटाबेस बनाया जाए।


एंटी रोमियो स्क्वाड की मानिटरिंग की जाए एवं *CARROT and STICK POLICY* अर्थात *दंड एवं पुरस्कार* की रणनीति अपनाई जाए।


*छेड़खानी के हॉटस्पॉट* को चिन्हित करके *छापामार तरीका* अपनाते हुए पुलिस कार्यवाही की जाए।


*UP 100* के कर्मचारी अपने बीट के विद्यालय में जाकर प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों से संपर्क करेंगे तथा संपर्क में रहेंगे।


थाना प्रभारी बालिका सुरक्षा अभियान की दैनिक कार्यवाही का विवरण सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।


विभिन्न प्रकार की मुनादियाँ जैसे मुखबिर रोजगार योजना की, NBW की और 82 की भगोड़े अपराधी वाली मुनादियाँ करवाई जाएं।


*न्यायालय में विचाराधीन POCSO आदि के चिन्हित मुकदमों में पुलिस विभाग द्वारा आगामी माह में अपेक्षित कार्यवाही की सूची* वर्तमान माह समाप्त होने से पूर्व ही प्राप्त हो जाये।                                                    टॉप 10 अपराधियों* के जमानतदारों के मुकदमों में उनके जमानतदारों का पुनः सत्यापन करवाया जाए और फर्जी जमानतदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।


पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यह निर्देश दिया कि डिजिटल जुलाई अभियान के अंतर्गत 4 बिंदु हैं  :-


a. वाहनों की चेकिंग में *शत-प्रतिशत ई- चालान एप का प्रयोग*।


b. विवेचकों द्वारा विवेचना की *केस डायरी सीसीटीएनएस पर शत-प्रतिशत अंकित* की जाए।


c. साइबर क्राइम की विवेचना की सभी विवेचकों को शत प्रतिशत ट्रेनिंग।


d. *थानों पर तैनात शत प्रतिशत पुलिसकर्मियों द्वारा *एंड्राइड फ़ोन और whatsapp क की जानकारी होना





Post Top Ad