कांग्रेस से निष्कासित नेता का गंभीर आरोप, कहा- राहुल गांधी की प्रेस मीट के पास बेचे गए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2019

कांग्रेस से निष्कासित नेता का गंभीर आरोप, कहा- राहुल गांधी की प्रेस मीट के पास बेचे गए

शनिवार, 29 जून 2019कांग्रेस ने गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई जिलाध्यक्ष कराते आर त्यागराजन को पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्हें पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम का करीबी माना जाता था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने पार्टी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने पार्टी के एक नेता पर राहुल गांधी की प्रेस मीट का पास 50,000 से एक लाख रुपये में बेचने का गंभीर आरोप लगाया।




उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक गोपन्ना ने राहुल गांधी की प्रेस मीट के पास को 50,000 से एक लाख रुपये तक में बेचा। ऐसा कैसे हो सकता है? यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है। मैं इसके बारे में पुलिस आयुक्त से शिकायत करुंगा।'
 








ANI
 

@ANI



 




 

Suspended Congress leader, Karate R. Thiagarajan: Tamil Nadu Congress Committee's media coordinator Gopanna sold passes for Rahul Gandhi's press meet for Rs50,000-1,00,000. How can this be done? This a huge security lapse. I will complaint about this to the Police Commissioner.







कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने त्यागराजन के पार्टी से निष्कासन पर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने महासचिव (तमिलनाडु प्रभारी) द्वारा कराते के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और अनुशासन भंग करने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके आधार पर उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाला जाता है। 






Post Top Ad