*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें30 जून 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक  की प्रमुख खबरें30 जून 2019*


📰 *राहुल की जगह सुशील शिंदे बन सकते हैं कांग्रेसअध्यक्ष* - कांग्रेस लीडरशिप पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को कमान सौंपने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि शिंदे ने शनिवार को इसी सिलसिले में राहुल से मुलाकात की है। *


📰 *ओवैसी बोले🗣️- मॉब लिंचिंग का लिंक संघ परिवार से जुड़ा है 👊* - हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में जय श्रीराम ना बोलने पर की गई मॉब लिंचिग के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है। *


📰 *'कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्य, सभी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष दें इस्तीफा'* - पंजाब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं पर इस्तीफे का दबाव बढा दिया है। उनके मुताबिक राहुल को काम करने की खुली छूट मिलेगी, तभी वे पार्टी हित में फैसले ले सकेंगे। 


📰 *200 करोड़ रुपए कीमत की एंटी टैंक मिसाइल खरीदेगा भारत - बालाकोट स्ट्राइक के बाद पैदा हुए तनाव जैसी किसी भी परिस्थिति में खुद को पूरी तरह से तैयार रखने के लिए भारत रूस से 'स्ट्रम अटाका' मिसाइल खरीदेगा। 


📰 *टैक्सी-वे🛬 पर फिसला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान✈️* - मंगलौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान टैक्सी-वे से फिसल गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। 


📰 *अचानक सूखी नदी में आ गई बाढ़ और फिर...* - मालवा-निमाड़ क्षेत्र में हुई जमकर बारिश हुई। इसके कारण बुरहानपुर की इस सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई। जिसके चलते नदी पर पुलिया के निर्माण कार्य में लगे 7 मजदूर बाढ़ के बीच फंस गए। 


📰 *10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर लग सकता है 40 फीसदी कर* - मोदी-2.0 सरकार का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को पेश करेंगी। इस बजट में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं। 


📰 *के नटराजन बने तटरक्षक बल के महानिदेशक* - के नटराजन को भारतीय तटरक्षक बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पहले नटराजन तटरक्षक बल के पश्चिमी सागर बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक थे।


Post Top Ad