*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें📰 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें📰

*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें📰 30 जून 2019*


📰 *जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया* - जम्मू कश्मीर के बड़गांव स्थित चदूरा इलाके में हुए एनाकउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी भी आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। *


📰 *मुंबई में👉 आज हाई टाइड की चेतावनी* - मुंबई में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है। अनुमान के मुताबिक सुबह 10 बजे समुद्र में 4एम ऊंची लहरें उठ सकती हैं इसलिए विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। 


📰 *17 दिन बाद बचाव दल


को सकुशल वापस लाया गया👌* - एएन32 विमान के लिए खोज और बचाव दल जो 12 जून से दुर्घटना स्थल पर डेरा डाले हुआ था, उसे इंडियन एयरफोर्स द्वारा वापस लाया गया। सभी सदस्य फिट हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है। *


📰 *निगम अधिकारी🤕को बैट से पीटने वाले बीजेपी एमएलए जेल से रिहा* - इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार को जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है, इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी। 


 *ऐसा👉 क्या हुआ कि रो पड़े छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल* - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को जिम्मेदारी सौंपते वक्त रो पड़े। बघेल कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से परिस्थितियां बहुत विपरीत थीं। *


📰 *कमलनाथ ने दी बीजेपी को ये चुनौती* - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो उन्हें मेरी सरकार गिराने की कोशिश करनी चाहिए। वह केवल बड़ी-बड़ी बातें क्यों कर रहे हैं? *


📰 *आतंकी बोला मुझे सैनिक बनना चाहिए था* - जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक आतंकी को उसके दास्तों ने ही गोली मार दी, जिसे भारतीय सुरक्षाबल के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। सुरक्षाबलों को देखकर आतंकी बोला-मुझे आप लोगों की तरह ही सैनिक बनना चाहिए था। 


Post Top Ad