बजट 2019: सालाना 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर लग सकता है 40 फीसदी कर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

बजट 2019: सालाना 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों पर लग सकता है 40 फीसदी कर

रविवार 30 जून 2019          मोदी-2.0 सरकार का पहला आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को पेश करेंगी। इस बजट में अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई अहम घोषणाएं कर सकती हैं।                       सरकार कर सकती है यह घोषणा



केपीएमजी (KPMG) के एक सर्वे के मुताबिक, आगामी आम बजट में सरकार आयकर में छूट की स्लैब 2.5 लाख रुपये से ऊपर बढ़ा सकती हैं, जिससे करोड़ों करदाताओं को लाभ होगा। इसके साथ ही सरकार सालाना 10 करोड़ रुपये कमाने वालों के लिए भी एक महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। ऐसे लोग, जो सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं, उनपर 40 फीसदी की ऊंची दर से आयकर लगाया जा सकता है। 

'सुपर रिच' लोगों पर लग सकती है 40 फीसदी की ऊंची दर


बता दें कि इस सर्वे में विभिन्न उद्योगों के 226 लोगों के विचार लिए गए हैं। सर्वे में शामिल 74 फीसदी लोगों का कहना है कि व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को 2.5 लाख रुपये से आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं 58 फीसदी लोगों का कहना था कि सरकार 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले 'सुपर रिच' लोगों पर 40 फीसदी की ऊंची दर से कर लगाने पर विचार कर सकती है। 

फिर से लागू हो सकती है एस्टेट ड्यूटी


वहीं 13 फीसदी लोगों का मानना था कि सरकार इनहेरिटेंस कर (Inheritance Tax) को वापस ले सकती है। इसके साथ ही 10 फीसदी लोगों का कहना था कि एस्टेट ड्यूटी व वेल्थ टैक्स को फिर से लागू किया जाना चाहिए।


53 फीसदी लोगों का मानना था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को पेश होने वाले बजट में प्रत्यक्ष करों में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेंगी। वहीं 46 फीसदी का कहना था कि सभी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट कर की दर को घटाकर 25 फीसदी नहीं किया जाना चाहिए। 





Post Top Ad