बड़ी खबर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में।    - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 29, 2019

बड़ी खबर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में।   

   *दिनांक- जून 29,शनिवार 2019*17 लाख रुपए मूल्य की एक ट्रक आयातित अवैध फैक्ट्री मेड शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार*


जनपद में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी क्रम में दिनांक 28 जून 2019 को कोतवाली नगर बलरामपुर, जनपदीय स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में आयातित फैक्ट्री मेड अवैध शराब बरामद कर सराहनीय कार्य किया है ।                                           दिनांक 28 जून 2019 को निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश यादव कोतवाली नगर मय हमरहियान व सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक चंद्रहास मिश्रा व स्वाट टीम मय हमराहियान के वांछित अपराधियों के पतारसी व तलाश में भगवती गंज में थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक ट्रक पर फैक्ट्री मेड अवैध शराब आयात करके बलरामपुर लाया जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम मंडी समिति बलरामपुर से आगे पहुंची तो फुलवरिया चौराहे के तरफ से एक ट्रक आती हुई दिखाई दी । जिसे इशारा करके मुखबिर ने बताया कि उसी ट्रक पर अवैध शराब है । उस ट्रक को पुलिस द्वारा रोका गया तो ट्रक चालक ट्रक रोककर ट्रक से कूदकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही की पकड़ लिया । जो पूछने पर अपना नाम पता मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार राज्य उत्तराखंड बताया । ट्रक की तलाशी में ट्रक पर लदा हुआ 254 पेटी में कुल 12192 शीशी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री मेड बरामद हुआ । जिसका मूल्य करीब 1706880 रुपये है । अभियुक्त द्वारा बरामद शराब के संबंध में कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया जा सका तथा उसने बताया कि यह शराब हरियाणा से लेकर आ रहे हैं । जिसे बलरामपुर जिले में विक्रय किया जाएगा तथा उसने यह भी बताया कि इस शराब के व्यापार में ट्रक मालिक इरशाद पुत्र जहूर निवासी दरगाह पुर हरिद्वार राज्य उत्तराखण्ड भी शामिल है तथा शराब के स्वामी का मोबाइल नंबर 9984607206 व 9792564642 है । इसी नंबर से मुझसे बात करके निर्देश दे रहे थे कि मुझे बलरामपुर पहुंचना है । मैं उनका नाम पता नहीं जानता । अभियुक्त को समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । बरामद शराब व ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया । शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में कोतवाली नगर बलरामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 234/19 धारा -467/471/419/420 भादवि0 व 60(1)ख/63/72 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद अफजाल निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार राज्य उत्तराखंड                                  *वांछित अभियुक्तों का विवरण*
1-इरशाद पुत्र जहूर निवासी दरगाह पुर हरिद्वार राज्य उत्तराखण्ड
2-9984607206 व 9792564642 के धारक।                                          *बरामदगी का विवरण*
254 पेटी में 12192 शीशी अंग्रेजी फैक्ट्री मेड अवैध शराब मूल्य करीब 1706880/- रुपये व 01 ट्रक


*गिरफ्तारी का दिनांक व समय*
दिनांक 28 जून 2019 समय करीब 11:50 बजे


*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1-नि0श्री सत्य प्रकाश यादव थाना को0 नगर ।
2- आ0 बबलू कुमार
3-आ0 गौतम प्रसाद


*सर्विलांस टीम*
1-उ0नि0 श्री चंद्रहास मिश्रा 2-आ0 रोहित शुक्ला
स्वाट टीम
1-आ0 बिरजू कुमार
2-आ0 आशीष कुमार सिंह
3-आ0 बृज किशोर गुप्ता


 


 


Post Top Ad