आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग से निपटने के लिए यूपीडा का प्रभावी कदम रविवार 30,जून 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग से निपटने के लिए यूपीडा का प्रभावी कदम रविवार 30,जून 2019 

लखनऊ 30 जून। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग की समस्या से निपटने के लिए यूपीडा द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं, इसी क्रम में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्यवाही यूपीडा द्वारा की गयी है। 


           यह जानकारी यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किमी0) व लखनऊ (290 किमी0) पर स्थापित किये गये आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गयी फोटो आदि डेटा की रिपोर्ट ई-मेल द्वारा जनपद लखनऊ व जनपद आगरा के पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय में प्रेषित कर ई-चालान जारी कराये जा रहे है। इस सम्बन्ध में यूपीडा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा को अनुरोध पत्र पहले ही भेजा जा चुका है। 
       श्री अवस्थी ने बताया कि यूपीडा द्वारा आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की गयी है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी 3 घण्टे से पूर्व तय करता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि अब तक 25 ई-चालान जारी किये गये हैं जिनके जुर्माने की धनराशि  मबींससंदण्चंतपअंींदण्हवअण्पदध्पदकमगध्ंबबनेमक.बींससंद पर जमा की जा सकेगी।



Post Top Ad