आईएमए घोटाले के आरोपी मंसूर खान ने दो बार दुबई से भागने की कोशिश की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

आईएमए घोटाले के आरोपी मंसूर खान ने दो बार दुबई से भागने की कोशिश की








 पोंजी घोटाले का आरोपी और आईएमए के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान दो बार दुबई से भागने की कोशिश कर चुका है। वह बंगलूरू से आठ जून को भाग गया था। यह बात एसआईटी की जांच में सामने आई है।




सूत्रों का कहना है कि खान के साथ उसकी एक पत्नी भी है। जो उसके भागने के कुछ दिनों बाद ही वहां आ गई। 
एसआईटी के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि उनकी टीम जांच के लिए दुबई नहीं जाएगी। शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि खान को ढूंढने के लिए एसआईटी की टीम दुबई जाएगी। अधिकारी का कहना है, "अभी हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।"  
खान पर 42 हजार निवेशकों के 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। खान के बिजनेस पार्टनर मोहम्मद खालिद अहमद ने उसके खिलाफ  आपराधिक मामला दर्ज करवाया था। अहमद ने इसमें आरोप लगाया था कि खान ने उसके साथ 4.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
खालिद के बाद कई निवेशकों ने भी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके कुछ समय बाद ही खान के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और उसका पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया गया। खान की आईएमए से संबंधित संपत्ति पर लगातार छापा मारा जा रहा है।   






Post Top Ad