UPCM मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून, 2019 तक बढ़ायी गयी  May 31, 2019  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 31, 2019

UPCM मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून, 2019 तक बढ़ायी गयी  May 31, 2019 















लखनऊ (30 मई, 2019)।
UPCM मंत्रिमंडल के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना की अवधि 30 जून, 2019 तक बढ़ायी गयी। इस योजना के अन्तर्गत 41644 सदस्यों को लाभान्वित किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को 290.30 करोड़ रुपये के ब्याज में छूट प्रदान कर लाभ पहुंचाया गया, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दी है। उन्होंने प्रदेश के कृषकों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आवाह्न किया है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा 05 अप्रैल, 2018 से एकमुश्त समाधान योजना लागू की गयी थी, यह योजना बहुत ही सफलतम् योजना है। इस योजना के तहत लगभग 600 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। सहकारिता मंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के नियम एवं शर्ते पूर्ववत जारी शासनादेश के अनुसार रहेगी।








Post Top Ad