शपथ ग्रहण में परिवार को नहीं मिला न्योता, बहन बोलीं- मोदी का जीवन राष्ट्र🇮🇳 को समर्पित* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 30, 2019

शपथ ग्रहण में परिवार को नहीं मिला न्योता, बहन बोलीं- मोदी का जीवन राष्ट्र🇮🇳 को समर्पित*

*शपथ ग्रहण में परिवार को नहीं मिला न्योता, बहन बोलीं- मोदी का जीवन राष्ट्र🇮🇳 को समर्पित*


नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के 6,000 दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है लेकिन उनके परिवार को ही आमंत्रित नहीं किया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन वसंतीबेन ने दी।


वसंतीबेन ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मुद्दे पर आजतक से हुई खास बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे पहले भी जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लिया था तब भी परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था।


वसंती बेन ने कहा, 'भाई-बहन की भावनाएं होती हैं। बहन, भाई को राखी भेजती है, उसके मन में हमेशा यही भावना रहती है कि भाई आगे बढ़े।


एक गरीब का बेटा आगे बढ़ा है, जनता ने उसका साथ दिया है, दिल खोलकर वोट दिया है, मैं जनता का आभार व्यक्ति करती हूं। वसंती बेन ने कहा, 'जब नरेंद्र मोदी वडनगर आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी तब मैंने राखी बांधी थी हमें शपथ ग्रहण का कोई आमंत्रण नहीं दिया गया। परिवार के किसी भी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया गया हैै। उनका यह जीवन देश के लिए समर्पित है।


 


Post Top Ad