धर्मेंद्र प्रधान को मिली ऑयल, गैस और स्टील मंत्रालय की जिम्मेदारी* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 31, 2019

धर्मेंद्र प्रधान को मिली ऑयल, गैस और स्टील मंत्रालय की जिम्मेदारी*


बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है। धर्मेंद्र प्रधान को फिर से ऑयल, गैस की जिम्मेदारी मिली है। धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन मंत्रियों में शामिल रहे हैं, जिनके मंत्रालय के काम-काज को सरकार ने अपनी उपलब्धियों में गिना।


पेट्रोलियम मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना को कामयाब बनाया। उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए। बीजेपी इस योजना की कामयाबी को जनता के बीच ले जाकर चुनावों में उतरी। मोदी सरकार की वापसी में इस योजना की अहम भूमिका रही है। धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा का प्रभारी रहते हुए पार्टी को राज्य में बढ़त दिलाई। ओडिशा में पार्टी के विस्तार में मदद की वजह से धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ा है।


मोदी सरकार प्रथम में धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद मिला। राज्यमंत्री रहते हुए प्रधान ने प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रचार प्रसार के लिए खूब काम किया। उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक रही। सितंबर 2017 में मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ। धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बनाए गए। इसके साथ ही उन्हें स्किल डेवलेपमेंट मिनिस्ट्री का अतिरिक्त प्रभार भी मिला।


Post Top Ad