ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर आउट करवाने के मामले में यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक श्रीमती अंजू कटियार को गिरफ्तार किया , - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 31, 2019

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर आउट करवाने के मामले में यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक श्रीमती अंजू कटियार को गिरफ्तार किया ,

 ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर आउट करवाने के मामले में यूपीपीएससी की परीक्षा नियंत्रक श्रीमती अंजू कटियार को गिरफ्तार किया ,


सहारनपुर से सोलवर गैंग के छह शातिर एसटीएफ ने किए गिरफ्तार , गिरफ्तार आरोपी अमित वर्मा गौरव कुमार, सरगना संजीव कुमार सरोहा बागपत निवासी और राहुल , अमित नेहरा और एक लड़की शामली जिले निवासी के है इससे पूर्व भी यह आरोपी कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधली करके अयोग्य व्यक्ति को नोकरी दिलवा चुके हैं
इसी वज़ह से बागपत शामली के जिले के युवकों की सरकारी नोकरी में काफी संख्या में है यह भी जांच का विषय है कि ज्यादातर एक्जाम पास करवाने वाले सॉल्वर गैंग का कनेक्शन इन दोनों जिलों से क्यों है *लड़कियों की ब्लूफिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अय्याश सिपाही पर मेहरबान महकमा*


*हरदोई*
यूपी100 के अय्याश कांस्टेबल राजकुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे उसके द्वारा खुद की बनाई गई ब्लूफिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। ब्लू फिल्म में आरोपी कांस्टेबल एक अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक अवस्था मे दिखाई दे रहा है। स्पष्ट है कि कांस्टेबल ने खुद ही मोबाईल के फ्रंट कैमरे से वीडियो बनाया है। ऐसे में इस कांस्टेबल की मंशा को समझना मुश्किल नही है, किन्तु आरोपी को बचाने में पुलिस अधिकारी भी कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।


एक अन्य लड़की ने एसपी से मामले की शिकायत करते हुए कांस्टेबल राजकुमार पर कार्यवाही की मांग की थी, उसका कहना है कि कांस्टेबल की हरकतों से परेशान होकर उसने स्कूल जाना तक छोंड़ दिया था। फिर भी अय्याश कांस्टेबल ने उसका पीछा नही छोड़ा। नतीजन उसने कचहरी में पीड़िता पर हमला कर दिया। डरी सहमी पीड़िता को पुलिस से न्याय की उम्मीद है, पर पुलिस ने अभी तक पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नही की। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।
उधर कांस्टेबल ने द टेलीकास्ट को फोन कर खुद को निर्दोष साबित करने का दावा किया है।


Post Top Ad