शाम की खबरें प्रमुख 30 अप्रैल 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 30 अप्रैल 2019

 


*👉'चौकीदार चोर है' पर राहुल गांधी ने मानी हलफनामे में तीन गलतियां, मांगी माफी* - अवमानना मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे की भाषा पर नाराजगी जताई। सीजेआई ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि ब्रैकेट में खेद जताने का क्या मतलब होता है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद इस मामले में राहुल गांधी ने माफी मांगी है। 


*सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस के पूर्व प्रमुख सेपूछताछ के लिये सीबीआई से मांगे सबूत* - सुप्रीम कोर्ट ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ का आग्रह करने वाले केन्द्रीय जांच ब्यूरो से मंगलवार को कहा कि इसके लिये उसे साक्ष्य पेश करने होंगे


*टाटा समूह ने लोकसभा चुनाव 🗳के लिए दिया 600 करोड़ का चंदा* - टाटा समूह ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 500 से 600 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसमें से अकेले बीजेपी को 300 से 350 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया है, जबकि कांग्रेस को 50 करोड़ रुपए का।


*👉ओडिशा के जगतसिंहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या* - ओडिशा में सोमवार को चौथे और अंतिम चरण में लोकसभा की 6 और विधानसभा की 41 सीटों पर मतदान के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि कई इलाकों में हिंसा होने की ख़बरें भी आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


*मोदी सरकार ने 57 महीनों में लिया 30 लाख💴करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज- कांग्रेस* - कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 57 महीनों में 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया और देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया।मानहानि केस में सीएम केजरीवाल समेत 3 नेताओं को बड़ी राहत* - दिल्ली बीजेपी के नेता राजीव बब्बर द्वारा दायर किए मानहानि केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को 7 जून को कोर्ट के सामने पेश होने का निर्देश दिया है।


*महिला आयोग पहुंचीं दिल्ली के सरकारी स्कूल की 20 छात्राएं* - दक्षिण दिल्ली के सरकारी स्कूल की लगभग 20 लड़कियों ने दिल्ली महिला आयोग में साथ पढ़ने वाले लड़कों के खिलाफ शिकायत की है। लड़कियों का आरोप है कि स्कूल में साथ पढ़ने वाले लड़के उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। 


*राफेल डील✈ मामला: मोदी सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस* - राफेल डील मामले में दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सरकार को 4 मई तक जवाब देने के लिए वक्त दिया है। 


*🇵🇰पाकिस्‍तान और चीन पर नजर 👀रखेंगे इसरो के पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स* - भारत इस वर्ष एक, दो नहीं बल्कि पूरे पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स लॉन्‍च करने की तैयारी कर चुका है। इसकी शुरुआत 22 मई से होगी, जब पीएसएलवी रॉकेट की मदद से आरआईएसएटी 2BR1 को लॉन्‍च किया जाएगा। 


*👉रामदेव की पतंजलि पर लगा जीएसटी की चोरी का आरोप, डीजीएपी का नोटिस* - मुनाफाखोरी निरोधक महानिदेशालय (डीजीएपी) योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर टैक्स चोरी का आरोप लगाते हुए नोटिस भेज दिया है। कंपनी पर पर उपभोक्ताओं को जीएसटी दर की कटौती का लाभ न देने के आरोप लगे हैं। 


*👉ड्यूटी पर एल्कोहल टेस्ट में फेल हुए पायलट को एअर इंडिया ने दी बड़ी जिम्मेदारी* - एअर इंडिया के सीनियर पायलट कैप्टन अरविंद कठपालिया को नॉर्दर्न रीजन का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया है। बता दें कि, नवंबर 2018 में ड्यूटी के दौरान एल्कोहल टेस्ट में फेल होने वाले कैप्टन अरविंद कठपालिया को एअर इंडिया ने निलंबित कर दिया था। 


Post Top Ad