किड़नी चोर एक बार फिर शहर में सक्रिय । - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2019

किड़नी चोर एक बार फिर शहर में सक्रिय ।


 


 



महानगर में एक बार फिर किडनी चोर गिरहों का मामला सामने आया है ।
जहाँ एक कथित आखो के डॉक्टर के यहाँ पहुचे मरीज को पहले आखो के ऑपरेशन के लिये 12 हजार से 20 हजार का खर्चा बताया गया ।
इतने रुपये के लिये असमर्थता के बदले उसको उसकी किडनी देने के लिये व बदले में 2 लाख रुपये मिलने व आखो के ऑपरेशन के खर्च भी उसी में हो जायेगा ।
किडनी के लिऐ लगातार दवाब बनाये जाने के कारण पीड़ित ने एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी मुरादाबाद को ,व नगर मजिस्ट्रेट के सामने अपनी कहानी को वया किया गया है ।जहाँ उसको आरोपियों। के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया है ।
पूरा मामला थाना मझोला के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहल्ला भोगपुर उर्फ़ मिठोनी उर्फ सिरकोई भूड़ का सामने आया है ।
पीड़ित पीरा पुत्र रमजानी के अनुसार वह लगभग एक माह पहले पड़ोस के ही ग्राम भोला सिंह की मिलक में आखो के डॉक्टर रहिस आलम पुत्रगुलं नबी के घर अपनी आँखों की समस्या के लिए सुझाब के लिए गया था । वही पर उस वक्त ग्राम के ही कुछ अन्य व्यक्ति नासिर पुत्र मठारू,इकवाल पुत्रं नासिर,जमील पुत्र वहीद आदि ने पीड़ित को किडनी के लिए कहा जब से लगातार दवाब बनाते चले आ रहे है ।
इस सम्बंध में जब कथित डॉक्टर से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उसने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार किया ।
पूरे प्रकरण में जब नगर मजिस्ट्रेट श्री लालता प्रसाद शाक्य से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि अभी उनके संज्ञान में ये मामला नही है ।लेकिन अगर इस तरह कोई प्रकरण है तो वह इस पर मुख्य चिकत्स्याधिकारी से कह कर पूर्ण जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्यवाही करायेगे ।


 



Post Top Ad