>ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के पैरामेडिकल कर्मचारी की 108 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे में मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 29, 2019

>ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के पैरामेडिकल कर्मचारी की 108 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे में मौत

*ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के पैरामेडिकल कर्मचारी की 108 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे में मौत*
*उत्तर प्रदेश 108 102 एंबुलेंस सेवा प्रदाता GVK EMRI के मुख्यालय मेडचल सिकंदराबाद शहर तेलंगाना राज्य में मिर्जापुर जिले के शिवनारायण बिंद से ₹40000 अवैध वसूली ट्रेनिंग फीस के नाम पर लेकर तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद स्थित मेडचल में GVK ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया था लखनऊ के कानपुर रोड स्थित आशियाना में 108 102 एंबुलेंस सेवा के मुख्यालय GVK EMRI हेड ऑफिस के द्वारा, बताया जाता है कि यहां पर खाना पीना और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सिकंदराबाद स्थित जीवीके के तरफ से ही थी पर वहां जाकर ना तो खाने की व्यवस्था सही थी और ना ही ट्रांसपोर्ट दिया गया और रहने को भी बहुत बुरी व्यवस्था करी गई थी उसके बाद भी उत्तर प्रदेश के कर्मचारी वहां पर ट्रेनिंग कर रहे थे बताया जाता है कि कल दिनांक 26 अप्रैल 2019 को ट्रेनिंग सेंटर के सामने मिर्जापुर जिले के पैरामेडिकल ट्रेनिंग करने वाले शिवनारायण बिंद को बस ने कुचल दिया उनकी तत्काल मि मृत्यु हो गई उसके बाद कोई भी जीवीके का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लड़कों ने वहां पर जाम कर दिया तो तेलंगाना पुलिस ने GVK के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पैरामेडिकल कर्मचारियों को खूब मारा पीटा जिसमें काफी चोटिल हो गए और मृतक पैरामेडिकल कर्मचारी शिवनारायण बिंद की डेड बॉडी गांधी अस्पताल में रखवा दी गई और उत्तर प्रदेश के 108 102 कि सेवा प्रदाता कंपनी GVK द्वारा किसी भी प्रकार की सहानुभूति सांत्वना मृतक कर्मचारी के प्रति नहीं दिखाई गई बल्कि सहानुभूति दिखाने वाले उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का लाठीचार्ज कर शोषण किया गया*
*बताया जाता है कि यह महाभ्रष्ट GVK कंपनी उत्तर प्रदेश में सितंबर 2012 से कार्य थे और नेशनल हेल्थ मिशन स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कार्य करती है जिसने*
*भ्रष्टाचार के नित नए आयाम उत्तर प्रदेश में स्थापित किए हैं*
*उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोप में भाजपा सरकार ने सितंबर 2017 में 108 102 एंबुलेंस का टेंडर निरस्त होने के बाद भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में दोबारा से टेंडर पा लिया है भ्रष्टाचार के बावजूद भी उत्तर प्रदेश मैं रहकर उत्तर प्रदेश के निवासियों का ही शारीरिक आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न जारी है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी इसके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई इसमें 5 साल से अपने 102 108 एंबुलेंस सेवा करने वाले कर्मचारियों को वेतन वार्षिक वृद्धि नहीं हुई और ना ही वेतन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी हुई जो वेतन 7 साल पहले था वही वेतन आज भी मिल रहा है वेतन के नाम पर श्रम कानून की खुलेआम अवेहलना की है जबरदस्ती 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे ड्यूटी करवाती है ट्रेनिंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करती है ₹40000 की और 1 साल तक आधे से भी कम वेतन मान देती है जबरदस्ती फर्जी मरीज केस टारगेट दिया जाता है टारगेट पूरा नहीं करने पर 108 एंबुलेंस कर्मचारियों का शारीरिक आर्थिक मानसिक उत्पीड़न किया जाता है गृह जनपद से अधिक दूर 200/300 किलोमीटर दूर नियुक्ति दी जाती है है और मरीजों के नाम से फर्जीवाड़ा करवाती है उत्तर प्रदेश सरकार में कोई सुनवाई नहीं उत्तर प्रदेश सरकार इस GVK EMRI UP आशियाना लखनऊ कंपनी का समर्थन करती है यह भ्रष्टाचार है खुलेआम निवेदक राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह सैनी 07814271309 कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे 08853277038 शैलेश कुमार 08115879045 समस्त उत्तर प्रदेश 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी शोषित पीड़ित संघ लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में जारी*


Post Top Ad