अब तक के प्रमुख खबरे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2019

अब तक के प्रमुख खबरे


*रहस्य पर से उठ गया पर्दा, 👉मिले सबूत, ऐसा दिखता है हिम मानव!* - रहस्यमयी प्राणी हिम मानव पर से पर्दा उठ गया है। भारतीय सेना ने पहली बार इसकी की मौजूदगी का दावा किया है। इससे जुड़ी तस्वीरें जारी की गई हैं। इस हिम मानव को अमेरिका में बिग फुट, ऑस्ट्रेलिया में यूवेई, इंडोनेशिया में साचारण भिगी, ब्राजील में मंपिंग गुड़ी, भारत और नेपाल में येति कहा जाता है। 


*👉नागरिकता मामले में राहुल गांधी को झटका, गृह मंत्रालय ने 15 दिन में मांगा जवाब* - नागरिकता मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। इस संबंध में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी। उनकी शिकायत पर गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब मांगा है। 


*👉अखिलेश ने मोदी के भाषण को कहा शर्मनाक👎, लगना चाहिए 72 घंटे का नहीं 72 साल का बैन* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी अ‍ध्‍यक्ष हमलावर हो गए हैं। मंगलवार को एक ट्वीट कर अखिलेश ने मोदी के 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क में होने के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि पीएम पर 72 घंटे का नहीं बल्कि 72 साल का बैन लगना चाहिए। *


*👉पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघनकी शिकायत पर आज फैसला ले सकता है🗳 ईसी* - पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस आचार संहिता उल्लंघन का लगातार आरोप लगा रही है। साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचक रहा है। पार्टी ने सोमवार को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, जिसपर आज सुनवाई होनी है। 


*👉एक बार फिर से विजय माल्या ने बैंकों के सामने रखा बड़ा🗣 प्रस्ताव* - देश के कई बैंकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार विजय माल्या ने एक बार फिर से बैंकों को 100 फीसदी पैसा वपस करने का प्रस्ताव सामने रखा है। 


*👉ओडिशा सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट, बंदरगाहों पर वार्निग सिग्नल जारी* - चक्रवाती 'फानी' भीषण तू्फान में तब्दील हो सकता है, इसलिए ओडिशा सरकार ने इसके संभावित खतरे को लेकर अपने दक्षिणी और तटीय जिलों को सतर्क कर दिया है। मुख्य सचिव ने ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) को स्थिति पर करीबी नजर रखने का निर्देश दिया है। 


*एक मई को ग्‍लोबल टेररिस्‍ट घोषित होगा मसूद अजहर* - भारत और मोदी सरकार के लिए एक मई को यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) से जीत की खबर आ सकती है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी पर अगर यकीन करें तो एक मई को यूएनएससी में जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को ग्‍लोबल आतंकी घोषित किया जा सकता है।


*👉बागुज, बगदादी और श्रीलंका हमला, न जानें कितनी बार जिंदा होगा आतंक का ये आका!* - दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके इस्‍लाममिक स्‍टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी का 18 मिनट का नया वीडियो सामने आया है, जिसने अंतरराष्‍ट्रीय जगत में सनसनी मचा दी है। 


Post Top Ad