आज भी जनपद रायबरेली कि राजनीति उलट-पुलट रखने का माद्दा रखते हैं पूर्व विधायक रामलाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 30, 2019

आज भी जनपद रायबरेली कि राजनीति उलट-पुलट रखने का माद्दा रखते हैं पूर्व विधायक रामलाल

रायबरेली के बछरावां विधानसभा से समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक रामलाल अकेला आज भी यहां लोगों के दिलों पर राज करते हैं और जनपद की राजनीति में उलटफेर करने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने महराजगंज में हमारे संवाददाता से खास बातचीत करते हुए, भारतीय जनता पार्टी की कुरीतियों के खिलाफ शब्दों के तीखे प्रहार किए और समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों में कराए गए विकास कार्यों को एक-एक कर गिनवाया। उन्होंने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि, रायबरेली संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, इसलिए समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगने का काम करेगा। श्री अकेला ने कांग्रेस पार्टी की रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का बखान करते हुए कहा कि, गांधी परिवार की वजह से ही रायबरेली, देश में ही नहीं विदेशों में भी, यहां हुए चौमुखी विकास के लिए जानी जाती है। उन्होंने भाजपा को झूठ और जुमले बाजो तथा आम जन विरोधी पार्टी बताया है।
       आपको बता दें कि, नेता एक ऐसा नाम है जो, या तो चुनाव के दिनों में नजर आता है या तो, किसी कार्यक्रम के मंच पर या फिर किसी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में फीता काटता हुआ नजर आता है। नेता का लगाव तब तक जनता से रहता है, जब तक चुनावी दिनों में जनता की वोट ना ले ले। मगर वोट लेने के बाद वही नेता 5 साल तक ऐसे विलुप्त रहता हैं जैसे, जनता से कोई नाता ही ना रहा हो? लेकिन, रायबरेली जनपद के बछरावां विधानसभा क्षेत्र से 10 साल विधायक रह चुके रामलाल अकेला उन नेताओं जैसे नहीं है जो स्वार्थ की राजनीति करते हैं। बल्कि, रामलाल अकेला हमेशा जनता के सुख-दुख में भागीदार रहते हैं। अपने क्षेत्र की जनता की एक आवाज पर उनके बीच खड़े रहते हैं।
        लेकिन, सब नेता एक जैसे नहीं होते कुछ नेता ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बस अपनी जनता के दुख-दर्द और उनके अटूट विश्वास को कायम रखना ही उनकी राजनीति होती है और वह हर गरीब अमीर के दुख और सुख में शामिल होकर क्षेत्र में विकास की अविरल धारा को बहाते हुए चलते हैं। उन्ही नेताओं में से एक नाम आता है रायबरेली जनपद के बछरावां विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके रामलाल अकेला का, जिनकी शादगी की मिसाल, बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान, गरीब, किसान की जुबान पर मिलती है।
       पूर्व विधायक रामलाल अकेला एक ऐसे विधायक हैं कि, अगर कोई गरीब अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंच जाता है तो, वह खाली हाथ नहीं लौटता। विधानसभा क्षेत्र बछरावां में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी स्वयं विधायक रामलाल अकेला ने उठा रखी है। यहां तक की कई गरीब मजदूर जो अपनी बीमारी हालत में अपने इलाज को नहीं करा पाने की स्थिति में थे, विधायक रामलाल अकेला के शरण में पहुंचे तो, पूर्व विधायक ने उनके पूरे इलाज का जिम्मा अपने ऊपर खुद ले लिया। ऐसे गरीब लोग पूर्व विधायक को कैसे भूल सकते हैं और भूलने की तो बात दूर रही यह लोग तो रामलाल अकेला को अपने दिलों में बसा कर रखते हैं और रखेंगे भी क्यों नहीं! जब रामलाल अकेला उनके हर सुख दुख में उनके साथ उनके कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े हुए मिलते हैं।
        गौरतलब हो कि, बछरावां विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक बने रामलाल अकेला पूरे विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य किए हैं जो, शायद सपना था क्योंकि, पूर्व विधायक ने उन गांवों में बिजली पहुंचाई, जहां आजादी के समय से बिजली नहीं थी, उन गांवों को पक्के संपर्क मार्ग से जोड़ा, जहां के लोग आजादी के बाद से धूल भरे तथा बारिश के दिनों में कीचड़ युक्त रास्तों से गुजरते थे। गांव के लोग अपने पूर्व विधायक की गुणगान व सराहना करते नहीं थकते हैं।
         विधायक रामलाल अकेला अपने विधायक रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में ऐसी विकास की गंगा बहाई है जो, सीधा लोगों के दिलों में शमा गए, और यही कारण है कि, आज रामलाल अकेला का नाम जनपद रायबरेली हीं नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। पूर्व विधायक के कार्य व व्यवहार को देख सब यही कहते हैं कि, काश! हमारा विधायक भी अकेला जैसा होता जो, लोगों के सुख और दुख में शामिल होता।
      आज अकेला ने वह मुकाम हासिल कर लिया है कि, उनके नाम को सुनकर लोग उनसे मिलने के लिए दौड़े चले आते हैं।
      किसी ने क्या खूब कहा है कि, "इंसान अपने नाम से नहीं अपने काम से जाना जाता है।" इसी तरह विधायक रामलाल अकेला अपने नाम से अपने काम से जाने जाते हैं और लोगों की जुबां से बस यही सुनने को मिलता है कि, काश मेरा भी विधायक  रामलाल अकेला जैसा होता।


Post Top Ad